scorecardresearch

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स 85 अंक नीचे और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद, आईटीसी में रही सबसे अधिक बिकवाली

Share Market Update in Hindi: आज इंडसइंड बैंक 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 1027 रुपये पर बंद हुआ. पॉवरग्रिड और रिलायंस में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली.

Share Market Update in Hindi: आज इंडसइंड बैंक 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 1027 रुपये पर बंद हुआ. पॉवरग्रिड और रिलायंस में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 02nd june 2021

Share Market  Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी में आज 2 जून के कारोबार की शुरुआत में गिरावट के साथ हुई. Sensex कारोबार की शुरुआत में 51,749.10 पर खुलने के बाद 51,913.92 तक पहुंचा. लेकिन कारोबार खत्म होने तक 85.40 प्वाइंट गिरकर 51,849.48 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 12 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि शेष 18 में गिरावट रही. सेंसेक्स के सभी शेयरों में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा. लेकिन इंडसइंड बैंक और एसबीआई के अलावा बाकी बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. ऑटो सेक्टर में भी मिला-जुला रुख रहा.

दूसरी तरफ निफ्टी 50 कारोबार खत्म होने के समय मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. मंगलवार के मुकाबले निफ्टी 1.35 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ. निफ्टी पर 27 स्टॉक्स में तेजी रही जबकि 23 स्टॉक्स में निवेशकों ने बिकवाली की.

Advertisment

Sensex पर आईटीसी में सबसे अधिक बिकवाली

बीएसई सेंसेक्स पर आज दिन भर के कारोबारी में सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड के शेयरों में दिखी. इंडसइंड बैंक 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 1027 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक के बाद पॉवरग्रिड और रिलायंस में सबसे अधिक खरीदारी रही. पॉवरग्रिड 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 227.95 रुपये और रिलायंस 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 2201.30 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 209 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद टेकएम 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1018 रुपये और एक्सिस बैंक 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 737.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

publive-image

Nifty पर भी आईटीसी में सबसे अधिक गिरावट

निफ्टी पर सबसे अधिक खरीदारी यूपीएल में रही और यह 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 838.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. यूपीएल के बाद टाटा स्टील और हिंडालको में सबसे अधिक खरीदारी रही. टाटा स्टील 2.60 फीसदी की तेजी के साथ 1129.55 रुपये और हिंडालको 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 402.05 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के अलावा निफ्टी पर भी आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 209.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद टेकएम 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1017.80 रुपये और एक्सिस बैंक 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 737.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

publive-image

दूसरी लहर के चलते घटे रोजगार, 11 महीने बाद मई 2021 में दोहरे अंकों में पहुंची बेरोजगारी दर

एक कारोबारी दिन पहले मामूली गिरावट के साथ बंद

जून महीने के पहले कारोबारी दिन Nifty 50 और Sensex हरे निशान के साथ खुले थे और निफ्टी 15600 और सेंसेक्स 52 हजार के पार ट्रेड कर रहा था. हालांकि कारोबार की समाप्ति पर दोनों इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 2.56 प्वाइंट गिरकर 51,934.88 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और बाकी 17 शेयर लाल निशान में. निफ्टी 7.95 प्वाइंट नीचे 15,574.85 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 के 19 शेयरों में तेजी रही और 31 में गिरावट.

Nse Nifty Bse Sensex Nifty Sensex