scorecardresearch

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड तेजी के साथ हुए बंद, टाइटन भी पहुंचा शिखर पर

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 2 जून के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स गिरावट के साथ और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था.

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 2 जून के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स गिरावट के साथ और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 03rd june 2021

Share Market LIVE Update in Hindi: आज 3 जून गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,121.58 प्वाइंट पर खुला था और 52,273.23 प्वाइंट तक पहुंचा था. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 382.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,232.43 प्वाइंट पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 22 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 8 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर टाइटन में सबसे अधिक खरीदारी रही और अब तक के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया. बैंकिंग सेक्टर से भी बाजार को सहारा मिला और इंडसइंड बैंक को छोड़कर सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स में खरीदारी रही.

निफ्टी 50 की बात करें तो यह 114.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,690.35 प्वाइंट पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाइटन, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, एलटी और एक्सिस बैंक समेत 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 14 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisment

मुकेश अंबानी ने कहा, RIL के पास ग्रोथ के लिए भरपूर नकदी मौजूद, जियो और रिटेल में भारी निवेश के दिए संकेत

Sensex पर टाटइन में रिकॉर्ड तेजी

बीएसई सेंसेक्स पर आज दिन भर के कारोबारी में सबसे अधिक खरीदारी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन के शेयरों में दिखी. टाइटन 6.88 फीसदी की तेजी के साथ 1694 रुपये के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के बाद ओएनजीसी और एलटी में सबसे अधिक खरीदारी रही. ओएनजीसी 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 123.60 रुपये और एलटी 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 1511.20 रुपये पर बंद हुआ.

एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स पर सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड बैंक में हुई थी और सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1005.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद पॉवरग्रिड 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 225.85 रुपये और डॉ रेड्डी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 5282.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 03rd june 2021

Nifty 50 पर भी टाइटन में सबसे अधिक खरीदारी

सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी पर सबसे अधिक खरीदारी टाइटन में रही और यह 6.83 फीसदी की तेजी के साथ 1694 रुपये के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के बाद ओएनजीसी और आयशरमोटर्स में सबसे अधिक खरीदारी रही. ओएनजीसी 5.01 फीसदी की तेजी के साथ 123.65रुपये और आयशर मोटर्स 3.37 फीसदी की तेजी के साथ 2768 रुपये पर बंद हुआ.

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1005.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद विप्रो 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 539 रुपये और डॉ रेड्डी0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 5280 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 03rd june 2021

एक कारोबारी दिन आईटीसी में सबसे अधिक बिकवाली

सेंसेक्स और निफ्टी में 2 जून के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. दिन कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 85.40 प्वाइंट गिरकर 51,849.48 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 12 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि शेष 18 में गिरावट रही. वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 50 कारोबार खत्म होने के समय मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 1.35 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ. निफ्टी पर 27 स्टॉक्स में तेजी रही जबकि 23 स्टॉक्स में निवेशकों ने बिकवाली की. दोनों ही एक्सचेंजों पर सबसे अधिक बिकवाली आईटीसी के शेयरों में रही.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse