/financial-express-hindi/media/post_banners/d8RwFImYBR6MQyuev2F5.jpg)
Share Market LIVE Update in Hindi: आज 4 जून को केंद्रीय बैंक RBI अपनी मौद्रिक नीतियों का ऐलान किया जिसका बाजार पर असर पड़ा. ओपनिंग में आज BSE Sensex और Nifty 50 बढ़त के साथ साथ खुले और सेंसेक्स 52200 और निफ्टी 15700 के करीब ट्रेड हो रहा था. आरबीआई की मौद्रिक नीतियों के ऐलान के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई. सेंसेक्स पर बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,367.52 प्वाइंट पर खुला था और 52,389.02 प्वाइंट तक पहुंचा था. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.25 फीसदी यानी 132.38 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,100.05 प्वाइंट पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज महज 12 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 18 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली रही. बजाज फिनजर्व और ओएनजीसी टॉप गेनर्स रहे.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 20.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,670.25 पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ग्रासिम, कोल इंडिया, बजाज फिनजर्व और ओएनजीसी समेत 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 25 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
Sensex पर बजाज फिनजर्व और ओएनजीसी में तेजी
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी बजाज फिनजर्व के शेयरों में दिखी. बजाज फिनजर्व 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 12,120 रुपये के भाव पर बंद हुआ. बजाज फिनजर्व के बाद ओएनजीसी और एलटी में सबसे अधिक खरीदारी रही. ओएनजीसी 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 125.15 रुपये और एलटी 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 1535.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 17,457.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एसबीआईएन 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 434.50 रुपये और एचडीएफसी बैंक 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1503 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
निवेश के लिए कैसे करें सही शेयर का चुनाव, ताकि कम जोखिम में मिल सके बेहतर रिटर्न
Nifty 50 पर टाटा मोटर्स में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर सबसे अधिक खरीदारी टाटा मोटर्स में रही और यह 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 336.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स के बाद ग्रासिम और कोल इंडिया में सबसे अधिक खरीदारी रही. ग्रासिम 3.31 फीसदी की तेजी के साथ 1507 रुपये और कोल इंडिया 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 153.20 रुपये पर बंद हुआ.
निफ्टी पर नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 2 फीसदी की गिरावट के साथ 17,443 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एसबीआईएन 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 434.30 रुपये और एचडीएफसी बैंक 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1503.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
गुरुवार 3 जून को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स कारोबार बंद होने पर 382.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,232.43 प्वाइंट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 22 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 8 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर टाइटन में सबसे अधिक खरीदारी रही और अब तक के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 114.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,690.35 प्वाइंट पर बंद हुआ. निफ्टी पर 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 14 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.