/financial-express-hindi/media/post_banners/6g0RwzSTEAXChwUCQVaS.jpg)
Share Market Update in Hindi: आरबीआई की मौद्रिक नीतियों के एलान के बाद बाजार में एक कारोबारी दिन पहले प्रमुख स्टॉक एक्सेंज BSE Sensex और Nifty50 गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि आज 7 जून को सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्सनिफ्टी में 0.27 फीसदी की तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार के आसार दिख रहे थे और उम्मीद के मुताबिक ही बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 52238 और निफ्टी 15751 पर बंद हुआ.
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,231.38 प्वाइंट पर खुला था और 52,378.69 प्वाइंट तक पहुंचा था. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.44 फीसदी यानी 132.38 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,328.51 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 22 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 8 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर बैंकिंग सेक्टर में मिला-जुला रुख रहा और पॉवरग्रिड व एनटीपीसी टॉप गेनर्स रहे. मिडकैप और स्मालकैप इंडिसेज में आउटपरफॉर्म के चलते बेंचमार्क इंडिसेज में रिकॉर्ड तेजी आई.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.52 फीसदी यानी 81.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,751.65 पर बंद हुआ. निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स समेत 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 17 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फॉर्मा गिरावट के साथ बंद हुए.
Sensex पर बजाज फिनजर्व और ओएनजीसी में तेजी
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी पॉवर ग्रिड के शेयरों में दिखी. पॉवर ग्रिड 4.44 फीसदी की तेजी के साथ 236.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.पॉवर ग्रिड के बाद एनटीपीसी और अल्ट्राटेकसीमेंट में सबसे अधिक खरीदारी रही. एनटीपीसी 4.07 फीसदी की तेजी के साथ 116.40 रुपये और अल्ट्राटेकसीमेंट 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 6848.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. बजाज फाइनेंस 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ 5,728.20 रुपये और बजाज फिनजर्व 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 11,828.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद इसके बाद एचडीएफसी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 2,584.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty 50 पर AdaniPorts में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी अडाणी पोर्ट्स में रही और यह 5.28 फीसदी की तेजी के साथ 877.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ. अडाणी पोर्ट्स के बाद निफ्टी पर पॉवरग्रिड और एनटीपीसी में सबसे अधिक खरीदारी रही. पॉवरग्रिड 5 फीसदी की तेजी के साथ 237.45 रुपये और एनटीपीसी 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 116.45 रुपये पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. बजाज फाइनेंस 4.46 फीसदी की गिरावट के साथ 5,726 रुपये और बजाज फिनजर्व 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 11,798.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एचडीएफसी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 2,586.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एक कारोबारी दिन पहले गिरावट पर बंद हुए थे बाजार
4 जून को आरबीआई की मौद्रिक नीतियों का ऐलान हुआ था. इस ऐलान के चलते सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था लेकिन ऐलान होने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई. दिन के अंत में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 0.25 फीसदी यानी 132.38 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,100.05 प्वाइंट पर बंद हुआ था और सेंसेक्स पर महज 12 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि शेष 18 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 की बात करें तो यह 20.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,670.25 पर बंद हुआ था. निफ्टी पर 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि शेष 25 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे.