/financial-express-hindi/media/post_banners/CEu4F083b0F3ztLMG9QF.jpg)
Share Market Update in Hindi: आज 10 जून के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स बढ़त के साथ ही 52 हजार के पार और निफ्टी 15700 के पार बंद हुआ. बाजार को आज फाइनेंशियल शेयरों का सहारा मिला. सेंसेक्स पर सभी फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी रही और बजाज फाइनेंस में 7.29 फीसदी का उछाल आया. इसके अलावा एसबीआई के शेयर भी 2.56 मजबूत हुए. ऑटो सेक्टर में बिकवाली के चलते बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड लेवल पर नहीं पहुंच सका.
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 तेजी के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,143.90 प्वाइंट पर खुला था और 52,346.35 प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.69 फीसदी यानी 358.83 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 7 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.65 फीसदी यानी 102.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,737.75 पर बंद हुआ. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व और एसबीआईएन समेत 34 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 15 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए और 1 स्टॉक में कोई बदलाव नहीं रहा.
Sensex पर बैंकिंग शेयरों में रही खरीदारी
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी रही. सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस और बजाज फिनजर्व के शेयरों में रही. बजाज फाइनेंस 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 6087.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस के बाद सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व और एसबीआईएन में सबसे अधिक खरीदारी रही. बजाज फिनजर्व 3.75 फीसदी की तेजी के साथ 11,991.60 रुपये और एसबीआईएन 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 432.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली बजाज ऑटो और मारुति के शेयरों में रही. बजाज ऑटो 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 4184 रुपये और मारुति 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 7199.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद इसके बाद एचसीएलटेक 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 968.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty पर बजाज फाइनेंस-बजाज फिनजर्व में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फाइनेंस में रही और यह 7.67 फीसदी की तेजी के साथ 6109.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस के बाद निफ्टी पर बजाज फिनजर्व 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 12,000 रुपये और एसबीआईएन 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 432.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. बजाज ऑटो 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 4184 रुपये और आयशर मोटर्स 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 2709 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद यूपीएल 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 839.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला
9 जून के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और एनएसई निफ्टी 15,800 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई और यह अपनी तेजी संभाल नहीं सका और 15,700 के नीचे लुढ़ककर 15,635.35 पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 पर महज 11 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए थे. वहीं सेंसेक्स में भी कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और यह 52,500 के करीब पहुंच गया था लेकिन इसके बाद सभी फाइनेंशियल शेयरों और रिलायंस जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट के चलते यह 52 हजार के नीचे लुढ़ककर 51,941.64 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर महज 8 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए थे.