scorecardresearch

Share Market LIVE Update in Hindi: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 52500 और निफ्टी 15800 के पार, इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Share Market LIVE Update in Hindi: कारोबार के दौरान आज रिलायंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, येस बैंक, एनएचपीसी, भेल, डीएलएफ और बीईएमएल पर मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा एसबीआई पर भी निवेशकों की निगाहें रहेंगी.

Share Market LIVE Update in Hindi: कारोबार के दौरान आज रिलायंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, येस बैंक, एनएचपीसी, भेल, डीएलएफ और बीईएमएल पर मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा एसबीआई पर भी निवेशकों की निगाहें रहेंगी.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 11th june 2021

Share Market LIVE Update in Hindi: एक कारोबारी दिन पहले प्रमुख स्टॉक एक्सेंज BSE Sensex और Nifty50 बढ़त के साथ बंद हुए थे. आज 11 जून को सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.14 फीसदी की मामूली तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक ही कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. सेंसेक्स 211.30 अंकों की तेजी के साथ के 52500 के पार और निफ्टी 71.45 अंकों की तेजी के साथ पार 15800 के पार ट्रेड कर रहा है. इस समय सेंसेक्स 52,511.77 प्वाइंट पर और निफ्टी 15,809.20 प्वाइंट पर है.

एशियन मार्केट में मिला-जुला रुख दिख रहा है और अधिकांश बाजारों में खरीदारी का ट्रेंड है. जापान के निक्केई 225 में 0.12 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.37 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.51 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.46 फीसदी की तेजी है.

Advertisment

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 10 जून के कारोबार में NASDAQ 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 14 हजार के पार 14,020.33 पर बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 9 जून को मिला-जुला रुख रहा. लंदन स्टॉक एक्सेंज से संबद्ध एफटीसीई 0.10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ जबकि जर्मनी का डीएएक्स 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ और फ्रांस के सीएसी में 0.26 फीसदी की गिरावट रही.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, येस बैंक, एनएचपीसी, भेल, डीएलएफ और बीईएमएल पर मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा एसबीआई पर भी निवेशकों की निगाहें रहेंगी.

ऑनलाइन फार्मेसी बिजनेस में टाटा की दमदार एंट्री, 1MG में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

10 जून के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स बढ़त के साथ ही 52 हजार के पार और निफ्टी 15700 के पार बंद हुआ. बाजार को फाइनेंशियल शेयरों का सहारा मिला. सेंसेक्स पर सभी फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी रही. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 358.83 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ जबकि शेष 7 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 102.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,737.75 पर बंद हुआ था. निफ्टी पर 34 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि 15 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ था और 1 स्टॉक में कोई बदलाव नहीं रहा.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse