scorecardresearch

निचले स्तर से 615 प्वाइंट की रिकवरी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, पहली बार 15800 के पार बंद हुआ निफ्टी

Share Market LIVE Update in Hindi: आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त बना ली और रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE Update in Hindi: आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त बना ली और रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 14th june 2021

Share Market  Update in Hindi: आज 14 जून के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में तेजी आई और दोनों की इंडेक्सेज रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पहली बार 15800 के ऊपर बंद हुआ. इसके अलावा सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन 51,936.31 प्वाइंट तक लुढ़का था लेकिन इसके बाद इसमें रिकवरी हुई और बाजार बंद होने पर यह इस स्तर से 615.22 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर रिलायंस और बजाज फाइनेंस का सपोर्ट मिला. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर निफ्टी के अन्य सेक्टरल इंडिसेस गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक में 0.28 फीसदी की गिरावट रही.

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,492.34 प्वाइंट पर खुला था और 52,590.92 प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.15 फीसदी यानी 76.77 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,551.53 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 17 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 13 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज इंडसइंड बैंक और एसबीआई के अलावा अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही.

Advertisment

निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.08 फीसदी यानी 12.50 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 15,811.85 पर बंद हुआ. निफ्टी पर Divislab, टाटा मोटर्स और रिलायंस समेत 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 25 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

Reliance Infra को 1325 करोड़ के शेयर-वारंट जारी करेगी रिलांयस पॉवर, इतना कर्ज हो जाएगा कम

Sensex पर रिलायंस और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में रही. रिलायंस 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 2245.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ. रिलायंस के बाद सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी में सबसे अधिक खरीदारी रही. बजाज फाइनेंस 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 6198 रुपये और ओएनजीसी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 124.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली कोटक बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में रही. कोटक बैंक 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1768.25 रुपये और एनटीपीसी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 117.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एचडीएफसी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 2539.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

publive-image

Nifty पर बजाज अडाणी पोर्ट्स में 9फीसदी की गिरावट

निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी DIVISLAB में रही और यह 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 4398 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी पर टाटा मोटर्स 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 355.85 रुपये और रिलायंस 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 2245 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

निफ्टी पर आज अडाणी पोर्ट्स और कोल इंडिया के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. अडाणी पोर्ट्स 9.26 फीसदी की गिरावट के साथ 762 रुपये और कोल इंडिया 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 159.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद कोटक बैंक 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1767.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Share Market LIVE Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 14th june 2021

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

11 जून को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 52,400 के पार 0.33 फीसदी यानी 174.29 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 52,474.76 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर डॉ रेड्डी, पॉवरग्रिड और टीसीएस जैसे स्टॉक्स का सपोर्ट मिला और 14 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एचडीएफसी बैंक को छोड़कर अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी की बात करें तो यह एक कारोबारी दिन पहले 0.39 फीसदी यानी 61.60 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 15,800 के करीब 15,799.35 पर बंद हुआ था. निफ्टी पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Nse Bse Sensex