/financial-express-hindi/media/post_banners/faoO55Him0EVCoKIC3JD.jpg)
Share Market Update in Hindi: आज मंगलवार का कारोबारी दिन कारोबारियों के लिए मंगल रहा. लगातार तीसरे दिन BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए है. आज 15 जून का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 52773 और निफ्टी 15869 पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी50 पर आधे स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं और एशियन पेंट दोनों एक्सचेंज पर टॉप गेनर्स रहा. सेंसेक्स की बात करें तो इस पर एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी रही.
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,751.83 प्वाइंट पर खुला था और 52,869.51प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.42 फीसदी यानी 221.52 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,773.05 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 15 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 15 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज एसबीआई के अलावा अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.36 फीसदी यानी 57.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,869.25 पर बंद हुआ. निफ्टी पर एशियन पेंट, एचडीएफसी लाइफ और एक्सि बैंक समेत 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 25 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
तीन महीने में 15% रिटर्न की उम्मीद, इन ‘ग्लैडिएटर स्टॉक्स’ में निवेश से मिल सकता है मौका
Sensex पर एशियन पेंट और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी एशियन पेंट और एक्सिस बैंक के शेयरों में रही. एशियन पेंट 3.18 फीसदी की तेजी के साथ 3041.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एशियन पेंट के बाद सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक खरीदारी रही. एक्सिस बैंक 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 750.75 रुपये और आईसीआईसीआई बैंक 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 645.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली बजाज फिनजर्व और डॉ रेड्डीके शेयरों में रही. बजाज फिनजर्व 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 11805.95 रुपये और डॉ रेड्डी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 5414.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद टाइटन 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 1723.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty पर एशियन पेंट में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी एशियन पेंट में रही और यह 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 3035 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी पर एचडीएफसी लाईफ 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 693.85 रुपये और एक्सिस बैंक 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 748.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज DIVISLAB और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. DIVISLAB 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 4319 रुपये और अडाणी पोर्ट्स 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 756.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद कोल इंडिया 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 157.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
14 जून के कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी लेकिन उसके बाद रिकवरी हुई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 615 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 15800 के पार पहली बार बंद हुआ. दोनों इंडिसेज रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए. 14 जून के कारोबारी दिन सेंसेक्स 51,936.31 प्वाइंट तक लुढ़का था लेकिन इसके बाद इसमें रिकवरी हुई और बाजार बंद होने पर यह इस स्तर से 615.22 प्वाइंट की तेजी के साथ पर 52,551.53 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 17 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि शेष 13 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.08 फीसदी यानी 12.50 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 15,811.85 पर बंद हुआ था.