/financial-express-hindi/media/post_banners/nvwUdsWcO2r4d5ihP1vJ.jpg)
Share Market Update in Hindi: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच BSE Sensex और Nifty50 आज करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,816.31 प्वाइंट तक पहुंचा था लेकिन कारोबार बंद होने पर यह इस ऊंचाई से 314.33 प्वाइंट फिसलकर 52500 के करीब बंद हुआ. निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की गिरावट रही और यह 15800 के नीचे लुढ़ककर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों और रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली रही. निफ्टी सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर अन्य इंडिसेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक निफ्टी मेटल इंडिसेज में 2.85 फीसदी की गिरावट रही.
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,782.21 प्वाइंट पर खुला था और 52,816.31 प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.51 फीसदी यानी 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज महज 8 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 22 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.64 फीसदी यानी 101.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,767.55 पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडियाऔर ओएनजीसी समेत 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 41स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
राकेश झुनझुनवाला के टॉप होल्डिंग्स में शामिल इस शेयर में आ सकता है 15% का उछाल, जानिए क्या है वजह?
Sensex पर एनटीपीसी और नेस्ले टॉप गेनर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में रही. एनटीपीसी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 119.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एनटीपीसी के बाद सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी बैंक में सबसे अधिक खरीदारी रही. नेस्ले इंडिया 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 17491.65 रुपये और ओएनजीसी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 126.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली पॉवरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. पॉवरग्रिड 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 242.10 रुपये और इंडसइंड 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1014.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद रिलायंस 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 2211.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty पर टाटा कंज्यूमर में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा कंज्यूमर में रही और यह 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 734.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी पर नेस्ले इंडिया 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 17951 रुपये और ओएनजीसी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 126.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. अडाणी पोर्ट्स 7.86 फीसदी की गिरावट के साथ 702 रुपये और टाटा स्टील 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1140 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद हिंडालको 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ 379.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
तीन महीने में 15% रिटर्न की उम्मीद, इन ‘ग्लैडिएटर स्टॉक्स’ में निवेश से मिल सकता है मौका
एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
मंगलवार 15 जून का कारोबारी दिन कारोबारियों के लिए मंगल रहा. लगातार तीसरे दिन BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी पर आधे स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं और एशियन पेंट दोनों एक्सचेंज पर टॉप गेनर्स रहा. सेंसेक्स की बात करें तो इस पर एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी रही. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.42 फीसदी यानी 221.52 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,773.05 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.36 फीसदी यानी 57.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,869.25 पर बंद हुआ.