/financial-express-hindi/media/post_banners/C6AUnT6q4M3dLyOuTCwT.jpg)
Share Market Update in Hindi: आज 18 जून के कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी50 ग्रीन सिग्नल में थे लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरु हुई. हालांकि कारोबार समाप्त होने से एक घंटे के भीतर दोनों इंडेक्स में रिकवरी शुरू हुई और सेंसेक्स दिन भर के निचले स्तर से 743.34 प्वाइंट ऊपर चढ़कर हल्की बढ़त के साथ 52,300 के पार बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 8.05 प्वाइंट की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और एचयूएल में सबसे अधिक खरीदारी रही. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी ऑटो और निप्टी मेटल इंडिसेज के अलावा सभी सेक्टर इंडिसेज बढ़त के साथ बंद हुए और सभी अधिक बढ़त निफ्टी आईटी इंडेक्स में रही. निफ्टी50 पर आज अडाणी पोर्ट्स में 7.15 फीसदी की तेजी आई.
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स बढ़त और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,568.07 प्वाइंट पर खुला था और 52,586.41 प्वाइंट तक पहुंचा था. हालांकि कारोबार के दौरान यह 51,601.11 प्वाइंट तक फिसल गया लेकिन बाजार बंद होने से एक घंटे से कम समय में ही इसमें रिकवरी हुई. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.04 फीसदी यानी 21.12 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,344.45 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 12 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 18 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला ट्रेंड रहा और एचयूएल में सबसे अधिक खरीदारी रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.05 फीसदी यानी 8.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ. निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और एचयूएल समेत 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 28 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
Sensex पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी एचयूएल में रही. एचयूएल 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 2480.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एचयूएल के बाद सेंसेक्स पर बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, बजाज फिनजर्व और इंडसइंड समेत 15 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली ओएनजीसी में रही. ओएनजीसी 3.72 फीसदी की गिरावट के साथ 120.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एनटीपीसी, पॉवरग्रिड, एमएंडएम और नेस्ले इंडिया में सबसे अधिक गिरावट रही.
Nifty50 पर अडाणी पोर्ट्स में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी अडाणी पोर्ट्स में रही और यह 7.15 फीसदी की तेजी के साथ 693.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचयूएल, भारती एयरटेल और ग्रासिम में सबसे अधिक खरीदारी रही. निफ्टी पर आज ओएनजीसी के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. ओएनजीसी 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 120.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ. ओएनजीसी के बाद निफ्टी पर कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यूस्टील, एनटीपीसी और यूपीएल में सबसे अधिक गिरावट रही.
एक कारोबारी दिन पहले गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
17 जून के कारोबारी दिन BSE Sensex और Nifty50 आधे फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 178 अंकों की गिरावट के साथ 52,300 के करीब 52,323.33 पर और निफ्टी 15700 के नीचे लुढ़ककर 15,691.40 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रीयल्टी को छोड़कर अन्य इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स पर आज महज 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 21 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी पर अल्ट्रासीमेंट, टीसीएस और इंफी समेत 13 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 37 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.