/financial-express-hindi/media/post_banners/ChYS9CeY1DRTkpq9Z7Bg.jpg)
Share Market LIVE Update in Hindi: आज 22 जून के कारोबारी दिन BSE Sensex कारोबार बंद होने पर 53,057.11 प्वाइंट की रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. Nifty50 भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर मारुति सुजुकी में 5 फीसदी से अधिक की उछाल रही लेकिन रिलांयस और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई का लेवल बरकरार न रख सका. शुरुआती कारोबार में सेंसक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी थी लेकिन कारोबार बंद होने तक सभी सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,122.25 प्वाइंट पर खुला था और कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 53,057.11 प्वाइंट तक पहुंचा था. हालांकि सेंसेक्स अपनी तेजी बरकरार न रख सकता और इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.03 फीसदी यानी 14.25 प्वाइंट की मामूली तेजी के साथ 52,588.71 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 12 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 18 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों और रिलायंस में बिकवाली रही.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.17 फीसदी यानी 26.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,772.75 पर बंद हुआ. निफ्टी पर मारुति, यूपीएल और श्रीसीमेंट समेत 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 22 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
Sensex पर मारुति और एलटी में खरीदारी
बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी मारुति और एलटी के शेयरों में रही. मारुति 5.25 फीसदी की तेजी के साथ 7263.75 रुपये और एलटी 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 1499.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एलटी के बाद सेंसेक्स पर अल्ट्राटेक सीमेंट 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 6856.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली एशियन पेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में रही. एशियन पेंट 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 3010.85रुपये और बजाज फाइनेंस 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 6017.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद नेस्ले इंडिया 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 17451.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Nifty पर मारुति में सबसे अधिक खरीदारी
निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी मारुति में रही और यह 5.18 फीसदी की तेजी के साथ 7257.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी पर यूपीएल 3.86 फीसदी की तेजी के साथ 802 रुपये और श्रीसीमेंट 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 29,161.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज एशियन पेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. एशियन पेंट 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 3015 रुपये और बजाज फाइनेंस 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 6018 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद नेस्ले इंडिया 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 17,430 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
OIL का मुनाफा चौथी तिमाही में 8% गिरा, कच्चे तेल का कम उत्पादन वजह
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
21 जून के कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत के बाद अंत तक बाजार ने रिकवरी हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली थी. कारोबार बंद होने पर सेसेंक्स 230.01 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 52,574.46 के स्तर पर और निफ्टी 63.15 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआत में बैंक शेयर पस्त दिखे लेकिन बाद में बैंक शेयरों में शानदार तेजी रही. रियल्टी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर आईटी और ऑटो शेयर में थोड़ी मुनाफावसूली रही.