New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/guWlSd0AH1qRRgTBD5iu.jpg)
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 392.92 पर प्वाइंट चढ़ कर 52,699 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 103 प्वाइंट चढ़ कर 15,790 पर बंद हुआ. इस बीच मुकेश अंबानी के ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज के के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.इससे निवेशकों के 30 हजार करोड़ रुपये डूब गए. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन घट कर 13,65,103 लाख करोड़ रुपये हो गया. मार्केट में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस औ एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए वहीं रिलायंस, आईओसी, कोल इंडिया, श्री सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.