/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/gL4voggD3f5iYnJa3oUO.jpg)
Stock Market: आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर दिख रहे हैं.
Stock Market Update Today: यूएस फेड (US Fed) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ग्लोबल बाजारों पर दबाव पड़ा है. भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी 18650 के नीचे आ गया है. आज कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स पर भी दबाव है. हालांकि मेटल, ऑटो और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 104 अंकों की कमजोरी है और यह 62,574.36 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 18635 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे तो 16 लाल निशान में हैं.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स में NTPC, INDUSINDBK, KOTAKBANK, DRREDDY, MARUTI, SBI शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में TECHM, Infosys, HCL, HUL, Titan, ICICI Bank, TCS शामिल हैं.
IRCTC में जोरदार बिकवाली, 5% टूटा शेयर, सरकार OFS के जरिए 680 रुपये के भाव पर बेचेगी हिस्सेदारी
IRCTC: हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
सरकार 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए 680 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए IRCTC में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी. ओएफएस में 2 करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी का बेस इश्यू साइज शामिल है, जिसमें 2.5 फीसदी से अधिक ओवर सब्सक्रिप्शन रखने का विकल्प है. जिससे कुल इश्यू साइज 4 करोड़ शेयर या 5 फीसदी हो जाता है.
अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
बुधवार को यूएस फेड द्वारा रेट हाइक के बाद अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 142 अंकों की गिरावट रही और यह 33,966.35 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.61 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,995.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.76 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,170.89 के लेवल पर बंद हुआ.
ब्रेंट क्रूड में तेजी
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि पिछले हफ्ते यह 74 से 75 डॉलर तक कमजोर हुआ था. अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.508 फीसदी के लेवल पर है.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.27 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.52 फीसदी और हैंगसेंग में 1.72 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.28 फीसदी और कोस्पी में करीब 1 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी 0.42 फीसदी टूट गया है.
US Fed ने दरों में की बढ़ोतरी
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) ने ब्याज दरों में एक बार फिर से इजाफा करने का फैसला किया है. यूएस फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. फेड रिजर्व ने यह भी कहा कि साल 2023 में भी महंगाई को कम करने के लिए आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी. इससे पहले भी यूएस फेड रिजर्व ने इस साल 4 बार ब्याज दरों में इजाफा किया है.
FII और DII डाटा
14 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 14 दिसंबर को FIIs ने 372.16 करोड़ का निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी 926.45 करोड़ की खरीदारी की.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 15 दिसंबर को 4 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें Bharat Heavy Electricals, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance और Gujarat National Fertilizers शामिल हैं.