scorecardresearch

F&O Expiry Day: बाजार में बुधवार की गिरावट के बाद कैसा होगा आगे का हाल? गुरुवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

बुधवार को सेंसेक्स 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 52,443.71 पर और निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ. अब निवेशकों के मन में सवाल यह है कि 29 जुलाई को F&O Expiry के दिन बाजार की चाल कैसी होगी? जानते हैं कि इस बारे में एक्सपर्ट्स क्या बता रहे हैं.

बुधवार को सेंसेक्स 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 52,443.71 पर और निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ. अब निवेशकों के मन में सवाल यह है कि 29 जुलाई को F&O Expiry के दिन बाजार की चाल कैसी होगी? जानते हैं कि इस बारे में एक्सपर्ट्स क्या बता रहे हैं.

author-image
FE Online
New Update
share market outlook how will stock market behave know experts opinion about sensex and nifty

Whether we will reach the millstone of 16000 and beyond in the August series or not, only time will tell us. (Image: REUTERS)

Share Market Outlook: BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिराट के साथ बंद हुआ. निवेशक भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक से पहले घबराए रहे. सेंसेक्स में भी इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ अन्य शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 52,443.71 पर और निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि F&O Expiry के दिन और उसके बाद शेयर बाजार का कौन सा मिजाज देखने को मिल सकता है? आइए जानते हैं कि इस बारे में एक्सपर्ट्स की क्या राय है.

दीपक जसानी, रिटेल रिसर्च हेड, HDFC सिक्योरिटीज

HDFC सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी के मुताबिक, निफ्टी अगले दो सत्रों के दौरान 15,635 से 15,797 के बैंड में रह सकता है. उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक से पहले कुछ स्थिरता दिखी है. हालांकि, बड़े बाजार में कमजोरी दिखाई दी है.

Advertisment

मनीष हाथीरमानी, टेक्निकल एनालिस्ट, दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स

दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के टेक्निकल एनालिस्ट मनीष हाथीरमानी के मुताबिक, निफ्टी बुधवार को जिस तरह 15,600 के स्तर से नीचे जाने के बाद रिकवर करके 15,700 से ऊपर बंद हुआ उससे संकेत मिलता है कि बाजार 15,400 से 15,900 के बैंड के बीच कारोबार करेगा.

गौरव उडानी, सीईओ एंड फाउंडर, ThincRedBlu सिक्योरिटीज

ThincRedBlu सिक्योरिटीज के सीईओ और फाउंडर गौरव उडानी ने कहा कि निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्र में 15,500 से 15,580 के बीच रह सकता है. लेकिन निफ्टी अगर अपना सपोर्ट लेवल तोड़कर 15,580 से नीचे बंद हो गया तो उसके बाद 5,450 से 15400 के स्तर तक भी जा सकता है.

Droom जुटाएगा 1500 करोड़ रुपये, Nasdaq या भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होगा ये ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस

रोहित सिंगरे, सीनियर टेक्नीकिल एनालिस्ट, LKP सिक्योरिटीज

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकिल एनालिस्ट रोहित सिंगरे के मुताबिक निफ्टी को 15,600 से 15,500 की रेंज पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. इसमें ऊपरी बैंड की रेंज की ओर ज्यादा झुकाव है, लिहाजा यह ऊपर की तरफ 15,800-15,900 के ज़ोन में भी जा सकता है.

(Story : Surbhi Jain)

(स्टोरी में दी गई राय संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म्स की है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex