scorecardresearch

Best Performing Stocks: 1 साल में बाजार से 338% तक मिला रिटर्न, ये हैं पैसा 2 गुना से 4 गुना करने वाले शेयर, अडानी ग्रुप स्टॉक का जलवा

Best Stocks to invest in 2022: बीते 1 साल के दौरान ऐसे शेयरों की लंबी लिस्ट है, जिन्होंने निवेशकों को 2 गुने से 4 गुना तक रिटर्न दिए हैं. इनमें अडानी ग्रुप शेयरों का जलवा देखने को मिला है.

Best Stocks to invest in 2022: बीते 1 साल के दौरान ऐसे शेयरों की लंबी लिस्ट है, जिन्होंने निवेशकों को 2 गुने से 4 गुना तक रिटर्न दिए हैं. इनमें अडानी ग्रुप शेयरों का जलवा देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top Performing Stocks |  Highest Return Stocks | Best Performing Stocks

Indian Stock Market last One Year: बाजार के 1 साल का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है. कई स्टॉक में डबल से ज्यादा तेजी आई. (image: pixabay)

Highest Return Stocks, Last 1 Year Chart: शेयर बाजार के 1 साल का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है. बीते 1 साल में सेंसेक्स ने 5.5 फीसदी तो निफ्टी ने भी 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. महंगाई, रेट हइक साइकिल, जियो पॉलिटिकल टेंशन और मंदी का डर जैसे तमाम फैक्टर हैं जो दबाव बढ़ा रहे हैं, उसके बाद भी कुछ शेयरों ने बाजार को बूस्ट दिया है. बीते 1 साल के दौरान ऐसे शेयरों की लंबी लिस्ट है, जिन्होंने निवेशकों को 2 गुने से 4 गुना तक रिटर्न दिए हैं. इनमें अडानी ग्रुप शेयरों का जलवा देखने को मिला है. ग्रुप के कई स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न वाले लिस्ट में शामिल हैं.

सुधरा बाजार का रिटर्न

बीते 1 साल में बाजार का रिटर्न सुधरा है. इस दौरान सेंसेक्स में 5.5 फीसदी या 2936 अंकों की बढ़त रही. सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों का रिटर्न पॉजिटिव रहा है. निफ्टी में 5 फीसदी या 815 अंकों की तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 50 के 28 शेयर हरे निशान में हैं. बैंक निफ्टी का भी रिटर्न 5.17 फीसदी रहा है. जबकि निफ्टी IT में 5 फीसदी गिरावट देखने को मिली. मिडकैप इंडेक्स में 3 फीसदी तेजी रही तो स्मालकैप इंडेक्स में 9 फीसदी गिरावट रही. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्स में करीब 1000 अंकों या 4.5 फीसदी की तेजी रही है. इंडेक्स में शामलि 200 से ज्यादा शेयर हरे निशान में आ गए हैं. 294 शेयर अभी भी 1 साल में रिटर्न के मामले में लाल निशान में हैं.

Advertisment

RBL Bank दे सकता है 65% रिटर्न, 1 साल में आधे भाव पर आ गया है शेयर, निवेश का अच्छा मौका

लार्जकैप: 1 साल के टॉप परफॉर्मर

अडानी टोटल गैस: 232%
अडानी ट्रांसमिशन: 210%
टाटा टेलि. (महाराष्ट्र): 194%
CG पावर & इंडस्ट्रीज: 190%
अडानी पावर: 187%
Trident: 125%
अडानी ग्रीन: 116%
Schaeffler India: 113%
Linde India: 108%
Gujarat Fluoroch: 102%

मिडकैप: 1 साल के टॉप परफॉर्मर

BLS इंटरनेशनल: 282%
Olectra Greentec: 161%
तेजस नेटवर्क: 153%
Borosil Renewables: 128%
VRL लॉजिस्टिक: 126%

स्मालकैप: 1 साल के टॉप परफॉर्म

मिर्जा इंटरनेशनल: 338%
TD पावर सिस्टम: 190%
Jindal Worldwide: 178%
कैंटाबिल रिटेल: 172%
Ganesh Housing: 165%

BSE 500 के टॉप परफॉर्म

अडानी टोटल गैस : 232%
अडानी टांसमिशन: 210%
अडानी पावर: 187%
महाराष्ट्र सीमलेस: 135%
GMDC: 127%
VRL लॉजिस्टिक: 126%
Trident: 125%
अडानी ग्रीन: 115%
GHCL: 114%
शॉपर्स स्टॉप: 113%

(नोट: ब्रॉडर मार्केट यानी BSE 500 इंडेक्स में हर कटेगिरी के शेयर शामिल हैं.)

Stock Market Small Cap Stocks Mid Cap Indices Adani Group Stock Market Investment