scorecardresearch

बजट के बाद इन शेयरों ने निवेशकों की भरी जेब, 1 माह में 150% तक दिया रिटर्न

Top Gainers After Budget: बजट के बाद 1 महीने में कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और इस दौरान 150 फीसदी तक रिटर्न मिला.

Top Gainers After Budget: बजट के बाद 1 महीने में कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और इस दौरान 150 फीसदी तक रिटर्न मिला.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top Gainers After Budget

Top Gainers After Budget: बजट के बाद 1 महीने में कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और इस दौरान 150 फीसदी तक रिटर्न मिला.

Stock Market After Budget 2021: बजट के बाद बीते 1 महीनों में शेयर बाजार का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. इस दौरान हाई वैल्युएशन और बॉन्ड यील्ड के चलते कुछ दिन शेयर बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली तो बाद में इसमें रिकवरी आ गई. फिलहाल 1 फरवरी के बाद से सेंसेक्स में 2300 अंकों के करीब तो निफ्टी में 800 अंकों के करीब तेजी देखने को मिली है. इस दौरान बाजार में बजट सेंटीमेंट के अलावा अर्थव्यवस्था में रिकवरी, कोरोना वायरस वैक्सीनेशन, बॉन्ड यील्ड, हाई वैल्युएशन और जियो पॉलिटिकल टेंशन जैसे फैक्टर बाजार पर असर डालते रहे हैं. बजट के बाद 1 महीने की बात करें तो कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और इस दौरान 150 फीसदी तक रिटर्न मिला.

बजट के बाद 5.7% रिटर्न

बजट 2021 के बाद से मार्च तक 3 सेंसेक्स ने 4.73 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान इंडेक्स 48601 से बढ़कर 50900 के स्तर तक पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने इस दौरान 5.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. इंडेक्स इस दौरान 14281 के स्तर से बढ़कर 15108 के स्तर तक पहुंच गया है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

मजेस्को: 151%

मैग्मा फिनकॉर्प: 131%

हिंदुस्तान कॉपर: 126%

लिंडे इंडिया: 88%

OnMobile ग्लोबल: 82%

मनाली पेट्रोकेमिकल: 75%

अडानी ट्रांसमिशन: 72%

MMTC: 67%

अडानी टोटल गैस: 67%

दीपक नाइट्राइट: 65%

RCF: 59%

NBCC: 58%

ज्यादातर साल में पोस्ट बजट रही है रैली

Advertisment

बीते कुछ साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल में पोस्ट बजट बाजार में तेजी रही है. साल 2019 में बजट के बाद सेंसेक्स 4.6 फीसदी मजबूत हुआ था. 2017 में इसमें 3 फीसदी, 2016 में 6.5 फीसदी, 2014 में 6.69 फीसदी, 2011 में 6.28 फीसदी और 2010 में 7.40 फीसदी मजबूत हुआ था. जबकि 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी ​की गिरावट आई है. साल 2018 में 5.18 फीसदी, साल 2015 में 4.7 फीसदी, 2013 में 0.14 फीसदी और 2012 में 1.80 फीसदी टूटा था.

बजट पर कैसा रहा था बाजार

यूनियन बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजार में जमकर रौनक दिखी. सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ. इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में रोडमैप, इंफ्रा और रूरल सेक्टर पर फोकस, रोजगार पैदा करने के उपाय जैसे एलानों ने सेंटीमेंट मजबूत किया. ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश की गई, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है.

Stock Market Budget2021