scorecardresearch

Share Market: सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 से ऊपर, Kotak, HDFC Bank और Adani Enterprise के शेयरों में बढ़त

Share Market News: डोमेस्टिक इक्विटी इंडेक्स NSE Nifty और BSE Sensex छह दिनों की बढ़त को बरकरार रखते हुए आज यानी मंगलवार को भी हरे रंग में खुले. निफ्टी सुबह 17,704.8 पर खुला जबकि अभी यह 82 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 17,706 पर कारोबार कर रहा है.

Share Market News: डोमेस्टिक इक्विटी इंडेक्स NSE Nifty और BSE Sensex छह दिनों की बढ़त को बरकरार रखते हुए आज यानी मंगलवार को भी हरे रंग में खुले. निफ्टी सुबह 17,704.8 पर खुला जबकि अभी यह 82 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 17,706 पर कारोबार कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market

Share Market News: सेंसेक्स 268 अंकों की तेजी के साथ 60,115 के स्तर पर है.

Share Market News: डोमेस्टिक इक्विटी इंडेक्स NSE Nifty और BSE Sensex छह दिनों की बढ़त को बरकरार रखते हुए आज यानी मंगलवार को भी हरे रंग में खुले. निफ्टी सुबह 17,704.8 पर खुला जबकि अभी यह 82 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 17,706 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 268 अंकों की तेजी के साथ 60,115 के स्तर पर है. बैंकिंग स्टॉक इंडेक्स, बैंक निफ्टी 1.30 फीसदी बढ़कर 41,336 पर कारोबार कर रहा है, जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा सबसे आगे हैं. कई वैश्विक ब्रोकरेज ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर "buy" टैग लगाया है.

Top Gainers/Top Losers

एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर टॉप गेनर में Kotak Bank, HDFC Bank, SBI Life, Adani Enterprises और Sun Pharma, जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक 4.41 फीसदी की बढ़त के साथ ऊपर है. सूचकांक में टॉप लूजर्स वालों में Grasim, TCS, Asian Paints और HDFC Bank हैं.

Advertisment

IPO returns in FY23: 161 में से 63 IPO फेल, Paytm, LIC समेत इन कंपनियों के निवेशकों को हुआ घाटा

BSE पर पीएनबी और Yes Bank का शानदार प्रदर्शन

Stock Market

वैश्विक बाजारों में भी पॉजिटिव ट्रिगर

रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स सोमवार को भारी नुकसान के बाद कुछ रिकवर हो गया है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3फीसदी, एसएंडपी 500 0.10 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 0.03 फीसदी गिरा. वहीं, एशियाई बाजार में स्टॉक मुख्य रूप से हरे रंग में कारोबार रहे थे. जापान का निक्केई 1.08 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.36 फीसदी से अधिक पर कारोबार कर रहा था. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेनझेन कंपोनेंट में 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex