/financial-express-hindi/media/post_banners/S47XrkkKbcPy7ioWYUDz.jpg)
Stock Market LIVE Update: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुले. (Image: Pixabay)
Share Market LIVE Today, 15 November 2023 : भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार 15 नवंबर का दिन तेजी के नाम रहा. सुबह कारोबार शुरू होने पर शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले और बंद भी तेजी के साथ ही हुए. सुबह सेंसेक्स जहां 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला वहीं निफ्टी 50 ने भी सुबह-सुबह ही 19,600 का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद दिन भर बाजार में तेजी का रुझान ही बना रहा और आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए. बुधवार को दिन का कारोबार खत्म होने के समय BSE का सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14% की तेजी के साथ 65,675.93 पर बंद हुआ. NSE के प्रमुख सूचकांक Nifty 50 ने भी 231.90 अंकों की छलांग लगाई और 1.19% ऊपर 19,675.45 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में ऑटो, IT और रियल्टी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में खास तौर पर तेजी देखने को मिली.
इससे पहले आज सुबह एशियाई बाजारों में टोक्यो का शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुला. Nikkei 225 इंडेक्स 1.58 फीसदी यानी करीब 517 अंकों की बढ़त के साथ 33,212.92 पर खुला. अमेरिका में इंफ्लेशन के बेहतर आंकड़ों ने यह उम्मीद जगाई है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर अब थमने वाला है. इसका असर दुनिया भर के बाजारों पर नजर आ रहा है.
- 15:52 (IST) 15 Nov 2023आज के टॉप लूजर शेयर
आज भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद होने वाले, यानी टॉप लूजर शेयर इन कंपनियों के रहे :
राजेश एक्सपोर्ट्स, नैटको फार्मा, सुवेन लाइफ साइंसेज, NDMC लिमिटेड और हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया
- 15:49 (IST) 15 Nov 2023आज के टॉप गेनर शेयर
बाजार बंद होते समय इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर रहे :
स्टार सीमेंट, हैथवे केबल, मोतीलाल ओसवाल, मणप्पुरम फाइनेंस और वेलस्पन इंडिया.
- 15:47 (IST) 15 Nov 2023स्टार सीमेंट, सुजलॉन में जबरदस्त तेजी
आज के कारोबार के दौरान स्टार सीमेंट (Star Cement) के शेयरों में 12% का उछाल देखने को मिला, जबकि सुजलॉन (Suzlon Energy Ltd) के शेयर 4.79% बढ़कर बंद हुए,
- 15:44 (IST) 15 Nov 2023करीब 232 अंक ऊपर बंद हुआ Nifty 50
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रमुख सूचकांक Nifty 50 ने भी बुधवार को 231.90 अंकों की छलांग लगाई और सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 1.19 फीसदी ऊपर 19,675.45 पर बंद हुआ.
- 15:42 (IST) 15 Nov 202365,675.93 पर बंद हुआ Sensex
बुधवार को बीएसई (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 65,675.93 पर बंद हुआ.
- 13:13 (IST) 15 Nov 2023PTC Industries के शेयर में लगा अपर सर्किट
लखनऊ की कंपनी PTC Industries के शेयर में बुधवार को 5 फीसदी उछलकर 5164.7 रुपये पर जा पहुंचे, जिसके बाद इन पर अपर सर्किट लग गया. कंपनी के शेयर में यह उछाल सैफरन एयरक्राफ्ट इंजिन्स (Safran Aircraft Engines) के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से आया है. इस करार के तहत कंपनी लीप इंजन कास्टिंग पार्ट्स बनाएगी.
- 10:40 (IST) 15 Nov 2023डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत
अमेरिकी करेंसी और ट्रेजरी यील्ड में तेज गिरावट के बीच भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की बढ़त के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.06 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 83.33 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
- 10:32 (IST) 15 Nov 2023Yes Bank बैंक में तेजी का सिलसिला जारी, दो दिन में 12% का उछाल
यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. आज यह शेयर एनएसई पर बढ़त के साथ 19.65 रुपये प्रति शेयर पर खुला. ओपनिंग के कुछ ही मिनटों के भीतर यह बैंक के शेयर 20.60 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए, जो केवल दो दिनों में 12% से ज्यादा का उछाल दिखाता है. इससे पहले शुक्रवार को एनएसई पर यस बैंक का शेयर 18.30 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि सोमवार को यह शेयर सपाट खुला, लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और यह 18.30 रुपये प्रति शेयर के पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 6% ऊपर बंद हुआ.
- 10:27 (IST) 15 Nov 2023ASK IPO listing: एएसके ऑटोमोटिव की 7.6% प्रीमियम पर लिस्टिंग
ASK Automotive के आईपीओ लिस्टिंग सकारात्मक रही है. एनएसई और बीएसई दोनों पर शेयर की कीमत प्रीमियम पर खुली. एनएसई पर कंपनी का शेयर 303.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 282 रुपये के इश्यू प्राइस से 7.55 फीसदी ऊपर है. बीएसई पर यह शेयर 304.90 रुपये पर लिस्ट हुआ.
- 10:19 (IST) 15 Nov 2023RVNL के शेयर में करीब 4% का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में करीब 4% का उछाल देखने को मिल रहा है. यह उछाल RVNL को 311 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए सेंट्रल रेलवे से स्वीकृति पत्र मिलने के बाद आया है.
- 10:16 (IST) 15 Nov 2023ICICI बैंक को 7.71% शेयर ट्रांसफर करेगी JAL
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) और कंपनी से जुड़े ट्रस्ट ICICI बैंक को 7.71% यानी 18.93 करोड़ शेयर ट्रांसफर करेंगे. ऐसा JAL के पेमेंट ऑब्लिगेशन को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
- 10:13 (IST) 15 Nov 2023भारतीय शेयर बाजार की मजबूत बुनियाद
वॉल स्ट्रीट ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने सोमवार को भारतीय शेयरों को 'मार्केटवेट' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दिया था. उसने ऐसा करने के पीछे भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद, इनकम ग्रोथ रेट और घरेलू म्यूचुअल फंड के फ्लो में सुधार को प्रमुख कारण बताया था.