/financial-express-hindi/media/post_banners/JHIBOIk4VNtEXp8jLQ1s.jpg)
Sensex Today, Share Market Updates: बुधवार को जबरदस्त तेजी दिखाने के बाद गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन जल्द ही संभल गया. (Image: Reuters)
Sensex Today, Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली. लेकिन तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगातार दूसरे दिन अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए. कुल मिलाकर दो दिनों में निवेशकों की दौलत में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख सूचकांकों निफ्टी 50 और सेंसेक्स में गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. बाजार में तेजी की अगुवाई Infosys, TCS और HCL Tech जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने की.
गुरुवार को बाजार भले ही सुबह गिरावट के साथ खुले, लेकिन कुछ ही समय बाद जोरदार तेजी देखने को मिली. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा उछाल आ गया और यह 66,000 के पार चला गया. एनएसई का निफ्टी भी 19800 से ऊपर चला गया. लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद इसमें दिन के ऊपरी स्तर से भारी करेक्शन भी देखने को मिला. 3.15 बजे के आसपास निफ्टी बुधवार के बंद भाव से करीब 65 अंक और सेंसेक्स करीब 240 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. लेकिन आखिरकार सेंसेक्स 306.55 अंक ऊपर यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 65,982.48 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 89.75 अंक यानी 0.46 फीसदी बढ़कर 19,765.20 पर बंद हुआ.
दिन के कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में खास तौर पर तेजी देखने को मिली है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिरने के बाद संभल गए और करीब 1 फीसदी की तेजी पर नजर आए. बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, लेकिन जल्द ही बाजार संभल गया. विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 83.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
इससे पहले बुधवार को कारोबार खत्म होने के समय BSE का सेंसेक्स 742.06 अंकों की तेजी के साथ 65,675.93 पर बंद हुआ था. NSE का सूचकांक Nifty 50 भी 231.90 अंकों की छलांग लगाकर 19,675.45 पर बंद हुआ था. बाजार में इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका में महंगाई दर के ताजा आंकड़े रहे, जिनमें नरमी की वजह से बॉन्ड यील्ड में गिरावट आ रही है.
- 16:31 (IST) 16 Nov 2023अमेरिका में ब्याज दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद का असर
आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह ये उम्मीद है कि महंगाई दर में नरमी आने के बाद अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा. भारत की बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनियों के लिए अमेरिका एक प्रमुख बाजार है, जिनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है.
- 16:28 (IST) 16 Nov 2023बड़ी आईटी कंपनियों ने की बाजार में तेजी की अगुवाई
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख सूचकांकों निफ्टी 50 और सेंसेक्स में गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. बाजार में तेजी की अगुवाई Infosys, TCS और HCL Tech जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने की.
- 16:25 (IST) 16 Nov 2023दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 307 अंक ऊपर बंद
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार दिन भर भारी उतार-चढ़ाव के बाद तेजी पर बंद हुआ. दिन का कारोबार खत्म होते समय सेंसेक्स 306.55 अंक ऊपर 65,982.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी करीब 90 अंक ऊपर 19,765.20 पर बंद हुआ.
- 16:25 (IST) 16 Nov 2023दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 307 अंक ऊपर बंद
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार दिन भर भारी उतार-चढ़ाव के बाद तेजी पर बंद हुआ. दिन का कारोबार खत्म होते समय सेंसेक्स करीब 307 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी करीब 90 अंक ऊपर 19,765.20 पर बंद हुआ.
- 16:24 (IST) 16 Nov 2023दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 307 अंक ऊपर बंद
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार दिन भर भारी उतार-चढ़ाव के बाद तेजी पर बंद हुआ. दिन का कारोबार खत्म होते समय सेंसेक्स 306.55 अंक ऊपर 65,982.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी करीब 90 अंक ऊपर 19,765.20 पर बंद हुआ.
- 15:07 (IST) 16 Nov 2023भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन लगाई छलांग
भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी का माहौल है. दोपहर 3 बजे इन कंपनियों के शेयर बाजार में टॉप गेनर दिख रहे हैं :
- General Insurance Corporation of India (8.51% ऊपर)
- Sterlite Technologies Ltd. (8.34% ऊपर)
- KNR Constructions Ltd. (7.50% ऊपर)
- C.E. Info Systems Ltd. (6.84% ऊपर)
- Coforge Ltd. (6.23% ऊपर)
- Manappuram Finance Ltd. (6.01% ऊपर)
- CESC Ltd. (5.64% ऊपर)
- MphasiS Ltd. (5.40% ऊपर)
- 12:18 (IST) 16 Nov 2023इन आईटी सॉफ्टवेयर शेयरों में जबरदस्त तेजी
आज के कारोबार में इन आईटी सॉफ्टवेयर शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है:
- Coforge Ltd
- TCS
- Tata Elxsi
- Tech Mahindra
- Infosys
- Mphasis
- Cyient
- HCL Tech
- 12:17 (IST) 16 Nov 2023इन आईटी सॉफ्टवेयर शेयरों में 4% तक की तेजी
आज के कारोबार में इन आईटी सॉफ्टवेयर शेयरों में 4% तक की तेजी देखने को मिल रही है:
- Coforge Ltd
- TCS
- Tata Elxsi
- Tech Mahindra
- Infosys
- Mphasis
- Cyient
- HCL Tech
- 12:16 (IST) 16 Nov 2023इन आईटी सॉफ्टवेयर शेयरों में जबरदस्त तेजी
आज के कारोबार में इन आईटी सॉफ्टवेयर शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है:
- Coforge Ltd
- TCS
- Tata Elxsi
- Tech Mahindra
- Infosys
- Mphasis
- Cyient
- HCL Tech
- 10:45 (IST) 16 Nov 2023सेंसेक्स में 160 अंकों से ज्यादा की तेजी
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 65,843 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
- 10:43 (IST) 16 Nov 2023निफ्टी 19,700 के पार
एनएसई का महत्वपूर्ण सूचकांक Nifty 50 शुरुआती गिरावट के बाद काफी संभल गया है और फिलहाल 40 अंकों की तेजी के साथ 19,715 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
- 10:38 (IST) 16 Nov 2023बजाज फाइनेंस करीब आधा फीसदी ऊपर
बजाज फाइनेंस का शेयर भी शुरुआती गिरावट से संभलने के बाद फिलहाल करीब आधा फीसदी (0.49%) ऊपर है और 7,260 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
- 10:37 (IST) 16 Nov 2023बजाज फिनसर्व का शेयर 0.81% ऊपर
बजाज फिनसर्व का शेयर फिलहाल करीब 13 रुपये यानी 0.81% की तेजी के साथ 1,599.95 के आसपास कारोबार कर रहा है.
- 10:35 (IST) 16 Nov 2023बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व हरे निशान में
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान मुनाफा वसूली नजर आ रही थी. लेकिन अब ये दोनों शेयर भी संभलकर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
- 10:33 (IST) 16 Nov 2023TCS के शेयर में करीब 1% की तेजी
देश की प्रमुख आईटी कंपनी TCS के शेयर फिलहाल करीब 35.5 रुपये यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 3,439.80 पर ट्रेड कर रहे हैं.
- 10:31 (IST) 16 Nov 2023टाटा मोटर्स के शेयर 1.62% ऊपर
टाटा मोटर्स के शेयर फिलहाल 1.62% की तेजी के साथ 682.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
- 10:29 (IST) 16 Nov 2023सेंसेक्स 50 अंक ऊपर, निफ्टी 19,600 के करीब
शुरुआती गिरावट से उबरा भारतीय शेयर बाजार. सेंसेक्स 50 अंक ऊपर, निफ्टी 19,600 के करीब.