New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/f3hzUww0apxmbFy0uiJD.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज एक नवंबर को लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद मार्केट संभला है. एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स को सपोर्ट मिला. वहीं बैंकिंग व आईटी शेयरों में खरीदारी के रूझान से भी बाजार को सहारा मिला. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 831.53 अंकों की बढ़त के साथ 60,138.46 और निफ्टी 258.00 अंकों की तेजी के साथ 17,929.65 पर बंद हुआ है.
Advertisment
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में तेजी रही. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक 4.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 46 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक आज 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ है.