scorecardresearch

Share Market Closing Bell: बैंकिंग शेयरों में रैली के दम पर सेंसेक्स 696 अंक मजबूत, निफ्टी 17780 पर बंद, IndusInd Bank में 5% की तेजी

Share Market Update in Hindi: बजट पेश होने के अगले दिन भी आज शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेंक्स व निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: बजट पेश होने के अगले दिन भी आज शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेंक्स व निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 02 FEBRUARY live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea airtel ADANI GROUP HDFC INDIAN HOTALS Tech Mahindra stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: बजट पेश होने के अगले दिन भी आज (2 फरवरी) शेयर बाजार में तेजी रही और दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेंक्स व निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बैंकिंग व आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर आज मार्केट में तेजी का रूझान रहा. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी पर 40 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर सेंसेक्स आज 695.76 अंकों की बढ़त के साथ 59,558.33 और निफ्टी 203.15 अंकों की तेजी के साथ 17,780.00 पर बंद हुआ है.

Missing Expectation from Budget: बजट से नहीं पूरी हुई ये उम्मीदें, कृषि सेक्टर की इन स्कीम्स को मिले कम पैसे तो गोल्ड की चमक रही फीकी

निफ्टी पर सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत

Advertisment

आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स आज मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 3.41 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजट पेश होने के दिन सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव था लेकिन आज इसमें खरीदारी का रूझान रहा. निफ्टी बैंक में 2.14 फीसदी की तेजी रही. इंडसइंड बैंक के भाव बीएसई पर आज 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.


  • 16:02 (IST) 02 Feb 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    सेंसेक्स पर आज इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एचसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टेक एम, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:59 (IST) 02 Feb 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और एचसीएल सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टेक एम, अल्ट्राटेक सीमेंट और ब्रिटानिया सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:55 (IST) 02 Feb 2022
    Budget 2022 Battery-Swapping Policy: बिना सरकार की मदद के बैट्री स्क्रैपिंग पॉलिसी नहीं होगी कारगर, इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने गिनाई ये दिक्कतें

    बजट में शहरों में जगह की कमी को देखते हुए बैट्री-स्वैपिंग पॉलिसी लाने का एलान किया गया है. हालांकि ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के मुताबिक यह पॉलिसी दिलचस्प तो है लेकिन इसे लागू करने में कई दिक्कते हैं-

    https://hindi.financialexpress.com/budget/battery-swapping-policy-announced-by-finance-minister-nirmala-sitharaman-interesting-but-unlikely-to-succeed-without-government-support/2423930/


  • 15:36 (IST) 02 Feb 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 695.76 अंकों की बढ़त के साथ 59,558.33 और निफ्टी 203.15 अंकों की तेजी के साथ 17,780.00 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 02 Feb 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 695.76 अंकों की बढ़त के साथ 59,558.33 और निफ्टी 203.15 अंकों की तेजी के साथ 17,780.00 पर बंद हुआ है.


  • 12:36 (IST) 02 Feb 2022
    PSU Banking Stocks: बजट के दिन गिरावट के बाद आज संभले सरकारी बैंकों के शेयर, तीन स्टॉक्स पहुंचे 52-हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब

    PSU Banking Stocks: बजट के दिन सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का रूझान था लेकिन आज एक फिर ये मजबूत हुए हैं और तीन स्टॉक्स 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गए.

    nsenifty50stocksmarket

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/psu-banking-stocks-rise-again-next-day-of-budget-2022-presentation-by-finance-minister-nirmala-sitharaman-sbi-pnb-ubi-india-warren-buffett-big-bull-rakesh-jhunjhunwala/2423778/


  • 11:23 (IST) 02 Feb 2022
    Budget 2022: Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics समेत ये डिफेंस स्टॉक दिखाएंगे दम! आगे तेजी का अनुमान, चेक करें टारगेट

    ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली घरेलू कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है. आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयर मजबूत ग्रोथ दिखा सकते हैं.

    https://hindi.financialexpress.com/budget/these-defence-stocks-may-outperform-after-budget-2022-bharat-electronics-hindustan-aeronautics-bharat-dynamics-mishra-dhatu-among-top-idea/2423768/


  • 11:13 (IST) 02 Feb 2022
    रुपये में 11 पैसे की उछाल

    शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की उछाल के साथ एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.71 रुपये के भाव पर पहुंच गया.


  • 11:09 (IST) 02 Feb 2022
    Missing Expectation from Budget: बजट से नहीं पूरी हुई ये उम्मीदें, कृषि सेक्टर की इन स्कीम्स को मिले कम पैसे तो गोल्ड की चमक रही फीकी

    Missing Expectation from Budget: वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 का 39.44 लाख करोड़ रुपये के बजट में कई अहम एलान किए लेकिन कई अहम उम्मीदें नहीं पूरी हो सकीं. इसके अलावा कृषि सेक्टर के लिए कई आवंटन भी कम हुए हैं.

    budget2022

    https://hindi.financialexpress.com/budget/some-missing-expectation-from-budget-2022-announced-by-union-finance-minister-nirmala-sitharaman-pm-narendra-modi-agric-sector-gold-real-estate-sector/2423688/


  • 09:59 (IST) 02 Feb 2022
    सात साल की ऊंचाई से फिसला कच्चा तेल

    तेल उत्पादक देशों ओपेक+ द्वारा सप्लाई बढ़ाने के लिए उत्पादन बढ़ाए जाने की संभावनाओं के चलते मंगलवार को कच्चा तेल सात साल की रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. अमेरिका भी सप्लाई बढ़ा सकता है. उत्पादन बढ़ने ती संभावना को लेकर तेल के भाव कमजोर हुए हैं.


  • 09:53 (IST) 02 Feb 2022
    Stocks in Focus Today: शेयर मार्केट में उछाल जारी, Adani Green-SBI समेत इन शेयरों पर आज फोकस

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/sbi-adani-green-energy-indian-hotels-hdfc-tech-mahindra-stocks-in-focus-today/2423673/


  • 09:52 (IST) 02 Feb 2022
    Stocks in Focus Today: शेयर मार्केट में उछाल जारी, Adani Green-SBI समेत इन शेयरों पर आज फोकस

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/sbi-adani-green-energy-indian-hotels-hdfc-tech-mahindra-stocks-in-focus-today/2423673/


  • 09:35 (IST) 02 Feb 2022
    सेंसेक्स: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी


  • 09:17 (IST) 02 Feb 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 457.8 अंकों की बढ़त के साथ 59,320.37 और निफ्टी 134.95 अंकों की उछाल के साथ 17,711.80 पर है.


  • 09:01 (IST) 02 Feb 2022
    इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस

    कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टेक महिंद्रा, लक्ष्मी ऑर्गेनिक, गुजरात अंबुजा सीमेंट्स, वीआईपी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज एचडीएफसी, अडाणी ग्रीन एनर्जी, डॉबर इंडिया, अपोलो टॉयर्स, अडाणी टोटल गैस, बजाज कंज्यूमर केयर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुबिलैंट फूडवर्क्स, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, सूर्योदय एसएफबी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, विंडलास बॉयोटेक, जी एंटरटेनमेंट और जाइ़डस कैडिला से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 09:01 (IST) 02 Feb 2022
    SGX Nifty में उछाल, वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत

    वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच आज (2 फरवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.67 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.


  • 09:00 (IST) 02 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान

    एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.74फीसदी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.59 फीसदी की तेजी है.


  • 09:00 (IST) 02 Feb 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (1 फरवरी) नास्डाक 0.75 फीसदी यानी 106.12 अंकों की बढ़त के साथ 14346.00 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (1 फरवरी) तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 096 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.96 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.43 फीसदी की तेजी रही.


  • 09:00 (IST) 02 Feb 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    बजट के दिन शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार पहुंच गया और दिन के आखिरी में दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. बजट पेश होने से पहले अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान था लेकिन बजट पेश होने के बाद पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा. मेटल, आईटी और निजी बैंक के शेयरों में खरीदारी के रूझान से बाजार को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 35 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 848.40 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 और निफ्टी 237.00 अंकों की तेजी के साथ 17,576.85 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/budget/stock-market-live-blog-in-hindi-news-updates-on-budget-2022-day-bse-nse-what-investors-expect-from-fm-nirmala-sitharaman-fiscal-expenditure-to-tax-reforms/2420988/


Nifty Sensex Adani Port Adani Ports Adani Power Stock Market Bse Sensex Adani Group Reliance Industries Stocks In Focus