scorecardresearch

Share Market Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी आया 17900 के नीचे, Tata Steel में 3% से अधिक गिरावट

Share Market Update in Hindi: धनतेरस के दिन आज घरेलू इक्विटी मार्केट में शुरुआती तेजी के बाद फिसलन रही

Share Market Update in Hindi: धनतेरस के दिन आज घरेलू इक्विटी मार्केट में शुरुआती तेजी के बाद फिसलन रही

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 02 November live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea hdfc irctc irfc bharti airtel easy my trip stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: धनतेरस के दिन आज (2 नवंबर) घरेलू इक्विटी मार्केट में शुरुआती तेजी के बाद फिसलन रही. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 18 हजार के पार पहुंच गया था लेकिन तेजी बरकरार न रह सकी. एशियाई मार्केट में कमजोरी का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी दिखा. इसके अलावा रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 109.40 अंकों की फिसलन के साथ 60,029.06 और निफ्टी 40.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,888.95 पर बंद हुआ है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के इस पसंदीदा स्टॉक में 25% मुनाफा कमाने का मौका, शानदार तिमाही नतीजों के चलते वैश्विक फर्मों ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Advertisment

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. इसके अलावा निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर्स को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.58 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. टाटा स्टील में आज 3 फीसदी से अधिक गिरावट रही.

Nifty Sensex Reliance Indusrties Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Irctc Bharti Airtel Nse