/financial-express-hindi/media/post_banners/SG1Hwwy6nPiLyTP2dl3t.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: धनतेरस के दिन आज (2 नवंबर) घरेलू इक्विटी मार्केट में शुरुआती तेजी के बाद फिसलन रही. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 18 हजार के पार पहुंच गया था लेकिन तेजी बरकरार न रह सकी. एशियाई मार्केट में कमजोरी का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी दिखा. इसके अलावा रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 109.40 अंकों की फिसलन के साथ 60,029.06 और निफ्टी 40.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,888.95 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. इसके अलावा निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर्स को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.58 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. टाटा स्टील में आज 3 फीसदी से अधिक गिरावट रही.