/financial-express-hindi/media/post_banners/sgmGk7yCMoteza8OehtK.jpg)
(Image- Reuters)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: बजट के चलते पिछले कुछ समय से बाजार में तेजी का रूझान था जो आज थम गया. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (3 फरवरी) घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज साप्ताहिक एक्सपायरी के चलते पोजिशन स्क्वायर ऑफ के चलते बाजार पर दबाव था तो रियल्टी व आईटी शेयरों में बिकवाली ने दबाव और बढ़ाया. सेंसेक्स पर आज महज 5 और निफ्टी पर 6 स्टॉक्स में ही तेजी रही. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 770.31 अंकों की फिसलन के साथ 58,788.02 और निफ्टी 219.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,560.20 पर बंद हुआ है.
New NFO: कल खुल रहा है निवेश का नया विकल्प, सिर्फ 5000 रुपये लगाकर कर सकते हैं अच्छी कमाई
सेंसेक्स पर एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
आज सेंसेक्स पर एसबीआई को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सबसे अधिक फिसलन आज निफ्टी आईटी में रही और यह 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी बैंक में 0.81 फीसदी की गिरावट रही. निफ्टी ऑटो आज 0.44 फीसदी मजबूत हुआ है. हीरो मोटर्स और बजाज ऑटो के भाव 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं जबकि एचडीएफसी, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ के भाव करीब 3 फीसदी टूटे हैं.
- 16:02 (IST) 03 Feb 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
सेंसेक्स पर आज आईटीसी, मारुति और टाइटन सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचडीएफसी, इंफोसिस और एलएंडटी सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:55 (IST) 03 Feb 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हीरो मोटर्स, बजाज ऑटो और डिविस लैब सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचडीएफसी, ओएनजीसी और एसबीआई लाइफ सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:38 (IST) 03 Feb 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 770.31 अंकों की फिसलन के साथ 58,788.02 और निफ्टी 219.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,560.20 पर बंद हुआ है.
- 15:33 (IST) 03 Feb 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 770.31 अंकों की फिसलन के साथ 58,788.02 और निफ्टी 259.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,520.25 पर बंद हुआ है.
- 15:31 (IST) 03 Feb 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 770.31 अंकों की फिसलन के साथ 58,788.02 और निफ्टी 219.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,560.20 पर बंद हुआ है.
- 15:15 (IST) 03 Feb 2022सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट
सेंसेक्स 736.15 अंकों की गिरावट के साथ 58,822.18और निफ्टी 211.05 अंकों की फिसलन के साथ 17,568.95 पर है.
- 14:56 (IST) 03 Feb 2022सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली का रूझान
- 14:55 (IST) 03 Feb 2022मार्केट क्रैश
सेंसेक्स 618.55 अंकों की गिरावट के साथ 58,939.78 और निफ्टी 172.30 अंकों की फिसलन के साथ 17,607.70 पर है.
- 13:27 (IST) 03 Feb 2022HDFC: नतीजों के बाद शेयर में बड़ी गिरावट, सस्ते भाव पर पैसे लगाने का सही मौका, आगे मिलेगा हाई रिटर्न
तिमाही नतीजों के बाद फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी HDFC के शेयरों में आज की ट्रेडिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
- 12:04 (IST) 03 Feb 2022Multibagger Stock: 5 साल में 670% रिटर्न, अब ये केमिकल स्टॉक करा सकता है घाटा, Sell की सलाह, आपके पास है
Crorepati Stocks: बीते कुछ तिमाही से केमिकल सेक्टर के कई स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.
- 11:08 (IST) 03 Feb 2022रुपये में 8 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.91 रुपये के भाव तक फिसल गया.
- 09:36 (IST) 03 Feb 2022Stocks in Focus Today: बजट की तेजी थम गई आज, Titan-Zee समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:34 (IST) 03 Feb 2022सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली का रूझान
- 09:33 (IST) 03 Feb 2022ICICI Bank, SBI, Axis Bank के शेयरों में आने वाली है तेजी! अभी करें निवेश तो हो सकता है बड़ा फायदा
- 09:17 (IST) 03 Feb 2022गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 30.17 अंकों की गिरावट के साथ 59,528.16 और निफ्टी 43.40 अंकों की फिसलन के साथ 17,736.60 पर है.
- 08:36 (IST) 03 Feb 2022Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: टाटा ग्रुप का ये शेयर कराएगा कमाई, दमदार नतीजों के बाद Buy की सलाह, चेक करें अगला टारगेट
Tata Group Stock to Invest: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल किसी मजबूत शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो Indian Hotels पर नजर रख सकते हैं.
- 08:05 (IST) 03 Feb 2022इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचपी एढेसिव्स, पीएनबी और भारत डायनमिक्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. आज आईटीसी, टाइटन. लुपिन, आदित्य बिरला कैपिटल, अडाणी पॉवर, अडाणी ट्रांसमिशन, कैडिला हेल्थकेयर, एमामी, गेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडिया पेस्टिसाइड्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, जुबिलैंट इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वैलर्स, लक्स, फाइजर, पीआई, सिगाची इंडस्ट्रीज और टोरेंट पॉवर समेत अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे.
- 08:05 (IST) 03 Feb 2022SGX Nifty में गिरावट, वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में होगी कारोबारी शुरुआत
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (3 फरवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं.
- 08:05 (IST) 03 Feb 2022एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.29 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.73 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.96 फीसदी की तेजी है.
- 08:04 (IST) 03 Feb 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (2 फरवरी) नास्डाक 0.50 फीसदी यानी 71.55 अंकों की बढ़त के साथ 14417.55 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (2 फरवरी) मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.63 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.22 फीसदी की तेजी रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.04 फीसदी की गिरावट रही.
- 08:04 (IST) 03 Feb 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
बजट पेश होने के अगले दिन भी शेयर बाजार में तेजी रही और दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेंक्स व निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. बैंकिंग व आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले (2 फरवरी) मार्केट में तेजी का रूझान रहा. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी पर 40 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 695.76 अंकों की बढ़त के साथ 59,558.33 और निफ्टी 203.15 अंकों की तेजी के साथ 17,780.00 पर बंद हुआ.