scorecardresearch

Share Market Closing Bell: लगातार दूसरे दिन लुढ़का मार्केट, सेंसेक्स में 257 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसलकर 17829 पर बंद

Share Market Update in Hindi: दीवाली के एक दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट रही. सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: दीवाली के एक दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट रही. सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 03 November live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea hdfc irctc bharti airtel easy my trip sbi bata india stocks in focus policybazaar ipo

(Image- (Pixabay)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: दीवाली के एक दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट रही. सेंसेक्स और निफ्टी आज 2 नवंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर असर पड़ा. शुरुआती तेजी के बावजूद अधिकतर बैंकों के शेयरों में बिकवाली और ऑटो स्टॉक्स में गिरावट के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 257.14 अंकों की फिसलन के साथ 59,771.92 और निफ्टी 59.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,829.20 पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक में आज 1.34 फीसदी की गिरावट रही.

Ambani-Adani Net Worth: अंबानी की तुलना में इस साल अधिक बढ़ी अडाणी की संपत्ति, नेटवर्थ का फासला हुआ है कम

Advertisment

सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. वहीं निफ्टी के आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर्स को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.84 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी प्राइवेट बैंक में रही जबकि निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. एलटी में आज 4 फीसदी से अधिक बढ़त रही.

Bata India Nifty Sensex Reliance Indusrties Sbi Bse Airtel Nse Nifty Bse Sensex Bharti Airtel Nse