scorecardresearch

Share Market Closing Bell: कोरोना के नए वैरिएंट का कहर! Sensex में 949 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16912 पर बंद, सेंसेक्स के सभी शेयरों में बिकवाली

Share Market Update in Hindi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का घरेलू इक्विटी मार्केट पर नकारात्मक असर दिखा.

Share Market Update in Hindi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का घरेलू इक्विटी मार्केट पर नकारात्मक असर दिखा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 06 december live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea airtel paytm infosys Jubilant Ingrevia dcb bank stocks in focus Anand Rathi IPO subscribe last day today

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का घरेलू इक्विटी मार्केट पर नकारात्मक असर दिखा. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 6 दिसंबर को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में भारी गिरावट रही. दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स व निफ्टी में दबाव के बीच कारोबार शुरू हुआ और यह संभल नहीं पाया और लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर सभी शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी पर भी महज एक स्टॉक ही बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके चलते सेंसेक्स आज 949.32 अंकों की फिसलन के साथ 56,747.14 और निफ्टी 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 पर बंद हुआ है.

Apple Maps-ISRO को डेटा सेवाएं देने वाली MapMyIndia का गुरुवार को खुलेगा IPO, 1000-1033 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड हुआ है तय

Advertisment

सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के भी सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में रही और यह 2.70 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज सभी 30 और निफ्टी पर 49 स्टॉक्स में गिरावट रही.

Nifty Sensex Sbi Bse Bank Nifty Ipo Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries Nse