/financial-express-hindi/media/post_banners/Mz6MbPDrGfbk7hNKNF3b.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का घरेलू इक्विटी मार्केट पर नकारात्मक असर दिखा. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 6 दिसंबर को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में भारी गिरावट रही. दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स व निफ्टी में दबाव के बीच कारोबार शुरू हुआ और यह संभल नहीं पाया और लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर सभी शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी पर भी महज एक स्टॉक ही बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके चलते सेंसेक्स आज 949.32 अंकों की फिसलन के साथ 56,747.14 और निफ्टी 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के भी सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में रही और यह 2.70 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज सभी 30 और निफ्टी पर 49 स्टॉक्स में गिरावट रही.