/financial-express-hindi/media/post_banners/f6adE56UkkNlEXHIxNZQ.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कम खतरे की रिपोर्ट के चलते बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल रहा. इसके अलावा आज आरबीआई की मौद्रिक नीतियों ने भी निवेशकों को भरोसा दिया. आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही डेढ़ फीसदी से अधिक के उछाल के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज सिर्फ दो शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी पर भी 45 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 1016.03 अंकों की बढ़त के साथ 58,649.68 और निफ्टी 293.05 अंकों की तेजी के साथ 17,469.75 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज कोटक बैंक को छोड़ अन्य सभी बैंकिंग शेयरों में तेजी रही. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 2.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 28 और निफ्टी पर 45 स्टॉक्स में बढ़त रही.