/financial-express-hindi/media/post_banners/VoorxhOazXRPBLgDrfxF.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझान के बीच आज शुरुआती कारोबार में घरेलू इक्विटी मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा लेकिन एक बार तेजी पकड़ने के बाद मजबूती बनी रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक, ऑटो व मेटल स्टॉक्स में खरीदारी ने मार्केट को सहारा दिया. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 477.99 अंकों की बढ़त के साथ 60,545.61 और निफ्टी 151.75 अंकों की तेजी के साथ 18,068.55 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, फार्मा और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 0.95 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी प्राइवेट बैंक में रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे अधिक 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 22 और निफ्टी पर 40 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पसंदीदा स्टॉक में आज 4 फीसदी से अधिक तेजी रही.