/financial-express-hindi/media/post_banners/ESHsB6hf9uRuM2PtxLmy.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (9 दिसंबर) दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद मार्केट फिसल गया था लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी व आईटी शेयरों की मजबूती के दम पर मार्केट के सपोर्ट मिला और लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में तेजी से भी निवेशकों का सेटिंमेंट बना रहा. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 157.45 अंकों की बढ़त के साथ 58,807.13 और निफ्टी 47.10 अंकों की तेजी के साथ 17,516.85 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 3.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. सबसे अधिक 0.54 की गिरावट आज निफ्टी बैंक में रही. सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी पर 26 स्टॉक्स में बढ़त रही. आज आईटीसी के भाव करीब 5 फीसदी मजबूत हुए हैं.