/financial-express-hindi/media/post_banners/VnuXKgizAckLtS6F6RLX.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: घरेलू इक्विटी मार्केट में आज वोलैटिलिटी रही. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60,670.47 और निफ्टी 18,112.60 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में बिकावाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा. सेंसेक्स आज 112.16 अंकों की फिसलन के साथ 60,433.45 और निफ्टी 24.30 अंकों की गिरावट के साथ 18,044.25 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 0.68 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही जबकि निफ्टी ऑटो सबसे अधिक 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
बेहतर नतीजों ने बढ़ाई महिंद्रा एंड महिंद्रा की चमक
शानदार बिक्री के दम पर स्वदेशी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का सितंबर 2021 तिमाही में स्टैंडएलोन शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर आठ गुना बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह मुनाफा 162 करोड़ रुपये ही था. बेहतर नतीजों के चलते इसके भाव आज 5 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए हैं.