/financial-express-hindi/media/post_banners/KeqWDEaR2GNSADNOZD2h.jpg)
(Image- Reuters)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स पर वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर दिखा. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज सेंसेक्स व निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 58800 और निफ्टी 17600 के नीचे लुढ़क गया है. सेंसेक्स आज 360.78 अंकों की फिसलन के साथ 58,765.58 और निफ्टी 86.10 अंकों की गिरावट के साथ 17,532.05 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज एक्सिस बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के मीडिया, मेटल, फार्मा व पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 1.51 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी फार्मा में सबसे अधिक 0.84 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 11 और निफ्टी पर 24 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
उत्पादन कटौती का असर दिखा मारुति के शेयरों पर
देश में सबसे अधिक कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एक दिन पहले सेमीकंडक्टर शॉर्टेज के चलते हरियाणा के दो प्लांट और गुजरात के एक प्लांट से अक्टूबर में उत्पादन में कटौती की बात कही थी. अनुमान के मुताबिक अक्टूबर महीने में इन दोनों प्लांटों से सामान्य का 60 फीसदी ही कार उत्पादन होगा. इसका असर आज मारुति के शेयरों पर भी दिखा और इसके भाव 2 फीसदी से अधिक टूट गए.