scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 651 अंकों का उछाल, निफ्टी 18 हजार के पार, Titan और SBI में शानदार तेजी

Share Market Update in Hindi: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 10 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea ICICI Bank Tata Steel 5paisa Capital Avenue Supermarts tcs stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (10 जनवरी) सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट मजबूत हुआ. वहीं रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक व बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 35 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 650.98 अंकों की बढ़त के साथ 60,395.63 और निफ्टी 190.60 अंकों की तेजी के साथ 18,003.30 पर बंद हुआ है.

D-SIB: देश की GDP के लिए अहम हैं ये तीन बैंक, डूबे तो इकोनॉमी के लिए बहुत बड़ा झटका

निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी

Advertisment

आज सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में तेजी का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 1.61 फीसदी की तेजी रही. आज बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर टाइटन और एसबीआई करीब 3 फीसदी मजबूत हुए हैं.


  • 16:02 (IST) 10 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाइटन, मारुति और एलटी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली विप्रो, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट में रही.


  • 16:00 (IST) 10 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर यूपीएल, हीरो मोटर्स और टाइटन सबसे अधिक बढ़त

    के साथ बंद हुए जबकि विप्रो, नेस्ले इंडिया और डिविसलैब सबसे अधिक गिरावट के साथ

    बंद हुए.


  • 15:45 (IST) 10 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 650.98 अंकों की बढ़त के साथ 60,395.63 और निफ्टी 190.60 अंकों की तेजी के साथ 18,003.30 पर बंद हुआ है.


  • 15:33 (IST) 10 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 650.95 अंकों की बढ़त के साथ 60,395.63 और निफ्टी 194.10 अंकों की तेजी के साथ 18,006.80 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 10 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 650.98 अंकों की बढ़त के साथ 60,395.63 और निफ्टी 190.60 अंकों की तेजी के साथ 18,003.30 पर बंद हुआ है.


  • 14:46 (IST) 10 Jan 2022
    Course5 Intelligence IPO: लैटेंट व्यू की बंपर सफलता के बाद एक और डेटा एनालिटिक्स कंपनी का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

    Course5 Intelligence IPO: पिछले साल 2021 में लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ की शानदार सफलता के बाद एक और डेटा एनालिटिक्स कंपनी का आईपीओ आने वाला है.

    ipocourse5intelligenceipocourse5intelligence

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/course5-intelligence-files-draft-papers-to-raise-rs-600-crore-via-ipo/2402690/


  • 13:49 (IST) 10 Jan 2022
    Stock Tips: तिमाही नतीजे के बाद फिसले DMart के शेयर, मुनाफे में 24% की उछाल के बावजूद गिरे भाव, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

    डीमार्ट को दिसंबर तिमाही में 24 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ लेकिन फिर भी इसके भाव आज टूट गए. जानिए क्यों और इसे लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है-

    stocktipsdmart

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/dmart-share-price-falls-after-quarterly-results-should-you-buy-sell-or-hold-avenue-supermarts-stock/2402607/


  • 12:41 (IST) 10 Jan 2022
    D-SIB: देश की GDP के लिए अहम हैं ये तीन बैंक, डूबे तो इकोनॉमी के लिए बहुत बड़ा झटका, डिटेल्स में समझें यहां

    केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने हाल ही में उन बैंकों की सूची जारी की है जिनके डूबने का खतरा नहीं उठाया जा सकता है. इस सूची में निजी सेक्टर के भी दो बैंक शामिल हैं. जानिए क्या है इसका मतलब-

    rbidsib

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/these-three-banks-including-two-from-private-sector-important-for-indian-economy-gdp-according-to-d-sib-by-rbi/2402554/


  • 11:26 (IST) 10 Jan 2022
    रुपया 18 पैसे मजबूत

    शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.16 रुपये के भाव पर पहुंच गया


  • 10:13 (IST) 10 Jan 2022
    सेंसेक्स: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट


  • 10:06 (IST) 10 Jan 2022
    Sovereign Gold Bonds: गोल्ड बॉन्ड में आज से निवेशक लगा सकते हैं पैसे, प्राइस से लेकर इसमें निवेश के फायदों के बारे में जानें डिटेल्स से

    गोल्ड निवेशकों को सोने में निवेश का शानदार मौका आज खुल गया है. डिटेल्स में यहां पढ़ें-

    sgbgoldbondssovereigngoldbonds

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/sovereign-gold-bonds-shceme-2021-22-sgb-next-tranche-opens-today-issue-price-subcription-period-tax-benefits-like-details-here/2402441/


  • 09:35 (IST) 10 Jan 2022
    Stocks in Focus: Reliance-TCS समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/reliance-industries-tcs-avenue-supermarts-tata-steel-among-stocks-in-focus-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2402429/


  • 09:35 (IST) 10 Jan 2022
    Stocks in Focus: Reliance-TCS समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/reliance-industries-tcs-avenue-supermarts-tata-steel-among-stocks-in-focus-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2402429/


  • 09:18 (IST) 10 Jan 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 460.37 अंकों की बढ़त के साथ 60,205.02 और निफ्टी 100.60 अंकों की तेजी के साथ 17,913.30 पर है.


  • 08:45 (IST) 10 Jan 2022
    इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

    रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में पॉलीकैब, अंबुजा सीमेंट्स और हैवेल्स पर दांव लगा सकते हैं.

  • POLYCAB: 2,445- 2,430 रुपये की प्राइस रेंज में 2,530 रुपये के टारगेट प्राइस और 2,414 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
  • AMBUJACEM: 391- 389 रुपये की प्राइस रेंज में 384 रुपये का स्टॉप लॉस रख 404 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • HAVELLS: 1,390- 1,405 रुपये की प्राइस रेंज में 1,340 रुपये के टारगेट प्राइस और 1,430 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.

  • 08:09 (IST) 10 Jan 2022
    SGX Nifty में तेजी, आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

    एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (10 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.41 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, टीसीएस, 5पैसा कैपिटल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, फ्यूचर रिटेल और सोभा जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.


  • 08:09 (IST) 10 Jan 2022
    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान

    एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.15 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.05 फीसदी की गिरावट है जबकि ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.01 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.76 फीसदी की तेजी है.


  • 08:09 (IST) 10 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 7 जनवरी को नास्डाक 0.96 फीसदी यानी 144.97 अंकों की फिसलन के साथ 14935.90 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (7 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.47 फीसदी की तेजी रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.42 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.65 फीसदी की गिरावट रही.


  • 08:09 (IST) 10 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (7 जनवरी) दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही आखिरकार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट मजबूत हुआ. वहीं रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और आईटी-मेटल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 15 और निफ्टी पर 32 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके दम पर सेंसेक्स 142.81 अंकों की बढ़त के साथ 59,744.65 और निफ्टी 66.80 अंकों की तेजी के साथ 17,812.70 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-7-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-hinduja-global-hcl-ujjivan-sfb-anand-rathi-wealth-stocks-in-focus/2400481/


  • Nifty Sensex Bse Bank Nifty Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries Nse Tcs