/financial-express-hindi/media/post_banners/ompkMtH6bJmN56rcfUyi.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में भी आज सेंटिमेंट कमजोर दिखा. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60,506.50 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन पीएसयू बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते दबाव बढ़ा. रिलायंस जैसे शेयरों में खरीदारी के चलते मार्केट में अधिक गिरावट तो नहीं हो सकी लेकिन इक्विटी कारोबार बंद होने पर गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स आज 80.63 अंकों की फिसलन के साथ 60,352.82 और निफ्टी 27.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,017.20 पर बंद हुआ है. आज ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी नायका (Nykaa) की शानदार एंट्री हुई है और यह इश्यू प्राइस के मुकाबले करी 78 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ.
सेंसेक्स पर आज एक्सिस बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो और फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 0.45 फीसदी की तेजी आज ऑटो में रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे अधिक 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. एयरटेल के शेयर आज 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.