/financial-express-hindi/media/post_banners/khR6ZeJ7drUqqPdIHZmv.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 11 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. हालांकि एक बार तेजी पकड़ने के बाद सेंसेक्स व निफ्टी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ चले. ऑटो स्टॉक्स के दम पर आज निफ्टी पहली बार 17900 के पार बंद हुआ है. ऑटो व पॉवर स्टॉक्स के सहारे सेंसेक्स भी इंट्रा-डे में 60476.13 तक पहुंच गया था. सेंसेक्स आज 76.72 अंकों की बढ़त के साथ 60,135.78 और निफ्टी 50.75 अंकों की तेजी के साथ 17,945.95 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी आईटी में आज 3.36 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी ऑटो में आज सबसे अधिक 2.67 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 34 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.