/financial-express-hindi/media/post_banners/YrzHQnSQbBtHOo69NDkH.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के बीच आज (12 जनवरी) सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार पहुंचकर बंद हुआ है. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो, मेटल व रियल्टी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 24 और निफ्टी पर 35 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 533.15 अंकों की बढ़त के साथ 61,150.04 और निफ्टी 156.60 अंकों की तेजी के साथ 18,212.35 पर बंद हुआ है. आज दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे कारोबारी दिन मजबूत हुए हैं.
सेंसेक्स पर HDFC Bank को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में रही और यह 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.68 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी फार्मा में 0.15 फीसदी की गिरावट रही.
- 16:01 (IST) 12 Jan 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एमएंडएम, भारती एयरटेल और रिलायंस में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली टाइटन, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक में रही.
- 15:58 (IST) 12 Jan 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एमएंडएम, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाइटन, टीसीएस और श्री सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:42 (IST) 12 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच मंगलवार (11 जनवरी) को घरेलू मार्केट में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि एशियाई बाजारों में तेजी लौटने पर यहां भी खरीदारी का रूझान बढ़ा. तिमाही नतीजों से पहले आईटी शेयरों में खरीदारी व रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 16 और निफ्टी पर 25 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 221.26 अंकों की बढ़त के साथ 60,616.89 और निफ्टी 52.45 अंकों की तेजी के साथ 18,055.75 पर बंद हुआ.
- 15:41 (IST) 12 Jan 2022बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 533.15 अंकों की बढ़त के साथ 61,150.04 और निफ्टी 156.60 अंकों की तेजी के साथ 18,212.35 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 12 Jan 2022बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 533.15 अंकों की बढ़त के साथ 61,150.04 और निफ्टी 156.60 अंकों की तेजी के साथ 18,212.35 पर बंद हुआ है.
- 14:45 (IST) 12 Jan 2022Stock Tips: Voda-Idea के शेयरों में लौटी रौनक, इंट्रा-डे में 10% की उछाल, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह
Stock Tips: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार को 20 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद आज (12 जनवरी) इसमें करीब 10 फीसदी की तेजी दिख रही है. निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स ने यह टारगेट प्राइस तय किया है-
stocktipsvodafoneideavodafoneidea
- 12:45 (IST) 12 Jan 2022Stock Tips: Tata Steel-JSW Steel जैसे मेटल शेयरों की घटाई रेटिंग, लेकिन इस एलुमिनियम स्टॉक को खरीदने की सलाह
जेफरीज ने टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू की रेटिंग को कम कर दिया है लेकिन इस एलुमिनियम स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जानिए कितना टारगेट प्राइस तय किया है-
stocktipsmarketoutlook
- 11:43 (IST) 12 Jan 2022LIC IPO का प्रॉस्पेक्टस महीने के आखिरी में लाने की तैयारी, लेकिन इसके चलते शेड्यूल हो सकता है प्रभावित
देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है.
liclicipoipo
- 11:22 (IST) 12 Jan 2022रुपये में 16 पैसे की मजबूती
शुरुआती कारोबार में आज रुपया 16 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
- 10:52 (IST) 12 Jan 2022Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के निवेश वाले इस बैंक से निवेशकों को 24% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, सब्सिडियरी का IPO लाने की प्रक्रिया भी शुरू
IPO News: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक बैंकिंग स्टॉक की सब्सिडियरी आईपीओ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं इस बैंकिंग स्टॉक में 24 फीसदी से अधिक मुनाफे की संभावना एक्सपर्ट्स जता रहे हैं-
jhunjhunwalaportfoliorakeshjhunjhunwalaipo
- 09:59 (IST) 12 Jan 2022आखिरी हफ्ते में आईपीओ के लिए पेपर्स जमा कर सकती है एलआईसी
देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है. इसके लिए प्रॉस्पेक्टस इस महीने के आखिरी हफ्ते में फाइल हो सकता है.
- 09:59 (IST) 12 Jan 2022आखिरी हफ्ते में आईपीओ के लिए पेपर्स जमा कर सकती है एलआईसी
देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है. इसके लिए प्रॉस्पेक्टस इस महीने के आखिरी हफ्ते में फाइल हो सकता है.
- 09:34 (IST) 12 Jan 2022Stocks in Focus: Wipro-Voda Idea समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:20 (IST) 12 Jan 2022सेंसेक्स: सभी शेयरों में खरीदारी का रूझान
- 09:19 (IST) 12 Jan 2022बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 397.48 अंकों की बढ़त के साथ 61,014.37 और निफ्टी 96.40 अंकों की तेजी के साथ 18,152.15 पर है.
- 08:33 (IST) 12 Jan 2022इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में अल्ट्राटेक सीमेंट, डिविसलैब और इंडिगो पर दांव लगा सकते हैं.
- ULTRACEMCO: 7530- 7570 रुपये की प्राइस रेंज में 7730 रुपये के टारगेट प्राइस और 7450 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- DIVISLAB: 4450-4490 रुपये की प्राइस रेंज में 4420 रुपये का स्टॉप लॉस रख 4650 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- INDIGO: 2050- 2070 रुपये की प्राइस रेंज में 1980 रुपये के टारगेट प्राइस और 2105 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:08 (IST) 12 Jan 2022SGX Nifty मजबूत, एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू मार्केट में होगी कारोबारी शुरुआत
एशियाई बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज (12 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.70 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, सिप्ला, वेदांता, डीएलएफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, राइट्स और डेल्टा जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
- 08:07 (IST) 12 Jan 2022एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.83 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.22 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.16 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.16फीसदी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.56 फीसदी की तेजी है.
- 08:07 (IST) 12 Jan 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 11 जनवरी को नास्डाक 1.41 फीसदी यानी 210.62 अंकों की तेजी के साथ 15153.45 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (11 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में बढ़त का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.62 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0.95 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.10 फीसदी की तेजी रही.
- 08:07 (IST) 12 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच मंगलवार (11 जनवरी) को घरेलू मार्केट में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि एशियाई बाजारों में तेजी लौटने पर यहां भी खरीदारी का रूझान बढ़ा. तिमाही नतीजों से पहले आईटी शेयरों में खरीदारी व रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 16 और निफ्टी पर 25 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 221.26 अंकों की बढ़त के साथ 60,616.89 और निफ्टी 52.45 अंकों की तेजी के साथ 18,055.75 पर बंद हुआ.