/financial-express-hindi/media/post_banners/zPaHHSFzQtJWEx32rfmY.jpg)
(Image- Reuters)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 12 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. हालांकि एक बार तेजी पकड़ने के बाद सेंसेक्स व निफ्टी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ चले. रिलायंस जैसे हैवीवेट और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला और निफ्टी 18 हजार के करीब पहुंचकर बंद हुआ. सेंसेक्स में भी शुरुआती गिरावट के बाद आज तेजी दिखी और इंट्रा-डे में यह 60331.74 प्वाइंट तक पहुंच गया था. सेंसेक्स आज 148.53 अंकों की बढ़त के साथ 60,284.31 और निफ्टी 46.00 अंकों की तेजी के साथ 17,991.95 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी आईटी में आज 0.88 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में आज सबसे अधिक 3.08 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 17 और निफ्टी पर 31 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन में जमकर खरीदारी दिखी और इसमें करीब 6 फीसदी की तेजी रही.