/financial-express-hindi/media/post_banners/Rs0FaTl2xK67dQzbMpJ0.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (13 दिसंबर) घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में भी तेजी का रूझान दिखा लेकिन अपनी तेजी को बरकार न रख सका. इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स 59,203.37 और निफ्टी 17,639.50 की ऊंचाई तक पहुंच गया था. इसके बाद रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और पीएसयू बैंक व रियल्टी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज 7 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 503.25 अंकों की फिसलन के साथ 58,283.42 और निफ्टी 143.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,368.25 पर बंद हुआ है यानी कि इंट्रा-डे ऊंचाई से सेंसेक्स 919.95 अंक और निफ्टी 271.25 अंक फिसलकर बंद हुआ है.. शुरुआती तेजी के बाद अधिकतर एशियाई बाजार भी आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहा लेकिन अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. वहीं निफ्टी के आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में रही और यह 1.81फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी आईटी में 0.31 फीसदी की तेजी रही. रिलायंस के भाव में 2 फीसदी की गिरावट रही.
Tega Industries ने निवेशकों को दिया शानदार लिस्टिंग गेन
वैश्विक स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई और निवेशकों को इसने शानदार लिस्टिंग गेन दिया. इसके शेयर आज 453 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले आज 753 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए यानी कि निवेशकों को करीब 66.23 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. टेगा के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और 219.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था.