/financial-express-hindi/media/post_banners/mT7nJcDGdQ5FdCwe6R3E.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 13 सितंबर को सेंसेक्स व निफ्टी में कमजोरी रही. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 58314.64 तक पहुंथा लेकिन कारोबार बंद होने पर यह 58200 के नीचे लुढ़क गया. आज सेंसेक्स 127.31 अंकों की फिसलन के साथ 58,177.76 और निफ्टी 13.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,355.30 पर बंद हुआ है. रिलायंस में आज बिकवाली रही और इसके भाव 2 फीसदी से अधिक टूट गए.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 1.34 फीसदी की तेजी आज निफ्टी मीडिया में रही जबकि निफ्टी बैंक में आज सबसे अधिक 0.58 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 20 व निफ्टी पर 30 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं.