/financial-express-hindi/media/post_banners/rN12r8knzpRRzmpeEaZB.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच आज (14 दिसंबर) घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन फिसलन रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 166.33 अंकों की फिसलन के साथ 58,117.09 और निफ्टी 43.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,324.90 पर बंद हुआ है. Anand Rathi Wealth के शेयर आज 550 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 9.46 फीसदी प्रीमियम भाव 602.05 रुपये पर लिस्ट हुए.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के आईटी, मीडिया, मेटल और फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में रही और यह 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. सबसे अधिक 1.56 फीसदी की बढ़त निफ्टी मीडिया में रही. रिलायंस में आज 1 फीसदी और आईटीसी में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही.
सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी पॉवरग्रिड, डॉ रेड्डी और नेस्ले इंडिया में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली आईटीसी, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर पॉवरग्रिड, डिविसलैब और एक्सिस बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आईटीसी, बजाज फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us