/financial-express-hindi/media/post_banners/Ltfah7ADOsP6OotkGI8z.jpg)
S
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (14 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए. आज घरेलू मार्केट में वोलैटिलिटी के बीच रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला लेकिन एसबीआई समेत अधिकतर बैंकिंग शेयरों और ऑटो शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा. इसके अलावा सेंसेक्स पर 18 और निफ्टी पर 30 शेयर कमजोर हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 12.27 अंकों की मामूली फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ है.
निफ्टी के अधिकतर सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट
आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के आईटी और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में रही और यह 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.26 फीसदी की गिरावट रही. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी रियल्टी में रही और यह 1.15 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ. वहीं दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो में आज भी गिरावट जारी रही.
- 16:02 (IST) 14 Jan 2022Rakesh Jhunjhunwala ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, पिछले एक साल में 75% से ज्यादा का आया है उछाल
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है. टाइटन के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, झुनझुनवाला के पास अब इस कंपनी में 4.02% हिस्सेदारी है, जो सितंबर 2021 तिमाही के अंत में 3.80% थी.
- 16:00 (IST) 14 Jan 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टीसीएस, इंफोसिस और एलटी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एशियन पेंट, एक्सिस बैंक और एचयूएल में रही.
- 15:56 (IST) 14 Jan 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, इंडियन ऑयल और टीसीएस सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एशियन पेंट, एक्सिस बैंक और यूपीएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:38 (IST) 14 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 12.27 अंकों की फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ है.
- 15:34 (IST) 14 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 12.27 अंकों की फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 23.00 अंकों की गिरावट के साथ 18,234.80 पर बंद हुआ है.
- 15:31 (IST) 14 Jan 2022गिरावट के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 12.27 अंकों की फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ है.
- 14:32 (IST) 14 Jan 2022Stock Tips: इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के बढ़ते बाजार से कैसे उठाएं फायदा? गाड़ियों के बदलते ट्रेंड में इन शेयरों में निवेश बना सकता है मालामाल
आने वाला दौर इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) का है और इसे लेकर दुनिया भर की कई सरकारों ने गाइडलाइंस भी बनाने शुरू कर दिए हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते चलन का फायदा निवेशक भी उठा सकते हैं.
- 14:27 (IST) 14 Jan 2022WPI Inflation: थोक महंगाई दर में आई गिरावट, दिसंबर में फिसलकर रही 13.56% पर, लेकिन लगातार नवें महीने दोहरे अंकों में
WPI Inflation: लगातार चार महीने से बढ़ती थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर की तेजी पिछले महीने दिसंबर 2021 में थमी है. हालांकि अभी भी यह लगातार नवें महीने दोहरे अंकों में रही.
inflationwpiinflation
- 13:21 (IST) 14 Jan 2022Cryptocurrency News: मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टो निवेशक मालामाल, Dogecoin के भाव में 20% की उछाल
Cryptocurrency News: Dogecoin के भाव आज 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. जानिए क्या रही इसके पीछे वजह-
dogecoindogeelonmuskteslacryptocurrencynews
- 12:47 (IST) 14 Jan 2022AGS Transact Tech IPO: एजीएस ट्रांजैक्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, इश्यू से लेकर कंपनी के बारे में डिटेल्स से जानिए प्वाइंटवाइज
पेट्रोल पंपों पर सबसे अधिक पीओएस टर्मिनल्स लगाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा. इश्यू से लेकर कंपनी के वित्तीय स्थिति की पूरी डिटेल्स यहां जानिए-
ipoagstransacttechagstransacttechipo
- 12:47 (IST) 14 Jan 2022AGS Transact Tech IPO: एजीएस ट्रांजैक्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, इश्यू से लेकर कंपनी के बारे में डिटेल्स से जानिए प्वाइंटवाइज
पेट्रोल पंपों पर सबसे अधिक पीओएस टर्मिनल्स लगाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा. इश्यू से लेकर कंपनी के वित्तीय स्थिति की पूरी डिटेल्स यहां जानिए-
ipoagstransacttechagstransacttechipo
- 11:49 (IST) 14 Jan 2022Index Fund: कम रिस्क में भी बाजार की तेजी से उठा सकते हैं फायदा, जानिए क्या है इंडेक्स फंड की खूबी और कैसे बढ़ जाता है इसमें रिटर्न
Index Fund: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव है. ऐसे में निवेशक ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं जिसमें कम रिस्क में ही बाजार की तेजी से शानदार मुनाफा कमा सकें.
indexbondinvestmenttips
- 10:49 (IST) 14 Jan 2022रुपये में 19 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे फिसलकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.09 रुपये के भाव पर फिसल गया.
- 10:42 (IST) 14 Jan 2022TCS Share Buyback: टीसीएस ने किया है 18,000 करोड़ के शेयर बाइबैक का एलान, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका अधिकतम फायदा?
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजों के साथ शेयरों के बाइबैक और डिविडेंड का भी ऐलान हुआ है. जानिए इसका कैसे अधिकतम फायदा उठा सकते हैं-
tcstcssharebuybackbuyback
- 09:18 (IST) 14 Jan 2022सेंसेक्स: अधिकतर शेयरों में बिकवाली का दबाव
- 09:17 (IST) 14 Jan 2022गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स आज 392.12 अंकों की फिसलन के साथ 60,843.18 और निफ्टी 128.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,129.35 पर बंद हुआ है.
- 09:11 (IST) 14 Jan 2022Stocks in Focus: Titan-HAL समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 08:33 (IST) 14 Jan 2022इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में ग्रासिम, टीसीएस और वेदांता पर दांव लगा सकते हैं.
- GRASIM: 1880-1900 रुपये की प्राइस रेंज में 1820 रुपये के टारगेट प्राइस और 1920 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
- TCS: 3840- 3870 रुपये की प्राइस रेंज में 3800 रुपये का स्टॉप लॉस रख 4030 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- VEDL: 334- 338 रुपये की प्राइस रेंज में 352 रुपये के टारगेट प्राइस और 330 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:01 (IST) 14 Jan 2022SGX Nifty में फिसलन, एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच होगी घरेलू मार्केट में कारोबारी शुरुआत
अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (14 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.27 फीसदी की गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, माइंटट्री, एचसीएल, एचडीएफसी बैंक, मेट्रो ब्रांड्स, शॉपर्स स्टॉप, टाटा मेटालिक्स, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और टाइटन जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
- 08:01 (IST) 14 Jan 2022अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 2.02 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.42 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.29 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.77 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.78 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.75 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.51 फीसदी की तेजी है.
- 08:01 (IST) 14 Jan 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 13 जनवरी को नास्डाक 2.51 फीसदी यानी 381.58 अंकों की गिरावट के साथ 14806.81 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (13 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.16 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.13 फीसदी की तेजी रही जबकि फ्रांस के सीएसी में 0.50 फीसदी की गिरावट रही.
- 08:01 (IST) 14 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवें दिन तेजी रही, रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल व फार्मा शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 36 शेयर मजबूत हुए. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 85.26 अंकों की बढ़त के साथ 61,235.30 और निफ्टी 45.45 अंकों की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ.