/financial-express-hindi/media/post_banners/F0q1sWnR0tjgKHgSlI82.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 14 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में शानदार तेजी रही. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ने पहली बार 61 हजार और निफ्टी ने 18300 का लेवल पार किया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा शानदार तिमाही नतीजों के चलते आईटी स्टॉक्स में निवेशकों का रूझान बढ़ा. बैंकिंग शेयरों में भी आज तेजी दिखी. इनके दम पर सेंसेक्स आज 568.90 अंकों की बढ़त के साथ 61,305.95 और निफ्टी 176.80 अंकों की तेजी के साथ 18,338.55 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के ऑटो को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी ऑटो में आज 0.59 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी बैंक में आज सबसे अधिक 1.83 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 22 और निफ्टी पर 34 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.