/financial-express-hindi/media/post_banners/BkerHkojORedHqNhdlxS.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अधिकतर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझानों के बीच आज 14 सितंबर को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में भी तेजी रही. इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 58500 के करीब पहुंच गया था लेकिन अपनी तेजी को यह बरकरार न रख सका और 58300 के नीचे बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 69.33 अंकों की बढ़त के साथ 58,247.09 और निफ्टी 24.70 अंकों की तेजी के साथ 17,380.00 पर बंद हुआ है. आज दो कंपनियों के शेयर मार्केट में लिस्ट हुए हैं. एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 49 फीसदी और विजया डायग्नोस्टिक 2 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक तेजी रही. वहीं निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मेटल को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 14.38 फीसदी की तेजी आज निफ्टी मीडिया में रही जबकि निफ्टी मेटल में आज सबसे अधिक 0.53 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 17 व निफ्टी पर 32 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं.