/financial-express-hindi/media/post_banners/RLxy7MqjS8zb5XZVuZ6t.jpg)
Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के के बीच आज (15 दिसंबर) घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सुस्त कारोबारी शुरुआत के बाद विदेशी पूंजी निकासी के दबाव और फेड पॉलिसी को लेकर आशंकाओं के चलते सेंसेक्स व निफ्टी में फिसलन रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और रियल्टी, आईटी व ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी पर 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 329.06 अंकों की फिसलन के साथ 57,788.03 और निफ्टी 103.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,221.40 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज कोटक बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के ऑटो को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में रही और यह 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी ऑटो में 0.49 फीसदी की बढ़त रही.
- 16:04 (IST) 15 Dec 2021सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी सनफार्मा, कोटक बैंक और एमएंडएम में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और आईटीसी में रही.
- 16:03 (IST) 15 Dec 2021निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर सनफार्मा, कोटक बैंक और मारुति सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:47 (IST) 15 Dec 2021गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 329.06 अंकों की फिसलन के साथ 57,788.03 और निफ्टी 103.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,221.40 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 15 Dec 2021Paytm: आज 13% गिरावट के बाद क्या आपको पेटीएम स्टॉक खरीदना चाहिए? ये है एक्सपर्ट्स की राय, चेक करें टारगेट प्राइस
आज की गिरावट के साथ Paytm के शेयर की कीमत 2,150 रुपये के IPO प्राइस से लगभग 35% गिर गई है. एनालिस्ट्स ने इस लेवल पर भी स्टॉक खरीदने से बचने की सलाह दी है. डिटेल्स में यहां पढ़ें-
- 15:31 (IST) 15 Dec 2021गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 329.06 अंकों की फिसलन के साथ 57,788.03 और निफ्टी 103.50 अंकों की गिरावट के साथ 17,221.40 पर बंद हुआ है.
- 13:47 (IST) 15 Dec 2021Price Hike Alert: Toyota की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानिए किन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें
Price Hike Alert: अगर आप अपने लिए टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो इसी महीने खरीद लें क्योंकि अगले महीने से जेब पर भार अधिक पड़ेगा.
toyota
- 13:43 (IST) 15 Dec 2021Price Hike Alert: Toyota की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानिए किन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें
Price Hike Alert: अगर आप अपने लिए टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो इसी महीने खरीद लें क्योंकि अगले महीने से जेब पर भार अधिक पड़ेगा.
toyota
- 12:28 (IST) 15 Dec 2021SBI को म्यूचुअल फंड इकाई में हिस्सेदारी कम करने की मिली मंजूरी, IPO के जरिए बेचेगी 6% होल्डिंग
SBI MF IPO: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज ऐलान किया है कि उसे एसबीआई म्यूचुअल फंड में हिस्सेदारी कम करने की मंजूरी मिल गई है.
sbimfiposbiipo
- 11:36 (IST) 15 Dec 2021HP Adhesives का आज खुल गया IPO, इश्यू से लेकर कंपनी की कारोबारी स्थिति के बारे में जानिए प्वाइंटवाइज
HP Adhesives IPO: कंज्यूमर एडहेसिव, पीवीसी पाइप ल्यूब्रिकेंट्स, पीवीसी, सीपीवीसी, यूपीवीसी जैसे सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव का आईपीओ आज खुल गया है. इश्यू से लेकर कंपनी के बारे में जानिए प्वाइंटवाइज-
ipohpadhesiveshpadhesivesipo
- 10:56 (IST) 15 Dec 2021रुपये में 22 पैसे की गिरावट
विदेशी पूंजी निकासी और कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते उपजी चिंताओं के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे कमजोर होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76 रुपये के नीचे फिसल गया.
- 09:44 (IST) 15 Dec 2021सेंसेक्स: आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव
- 09:40 (IST) 15 Dec 2021Stocks in Foucs: Adani Green-Anand Rathi समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने सुझाए ये शेयर
Stocks in Foucs: कारोबार के दौरान आज इन शेयरों पर फोकस रहेगा.
stocksinfocus
- 09:32 (IST) 15 Dec 2021सेंसेक्स और निफ्टी में फिसलन
सेंसेक्स इस समय 218.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,898.42 और निफ्टी 49.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,275.00 पर है.
- 09:17 (IST) 15 Dec 2021मामूली बढ़त के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स इस समय 42.01 अंकों की बढ़त के साथ 58,159.10और निफ्टी 2.45 अंकों की तेजी के साथ 17,327.65 पर है.
- 08:19 (IST) 15 Dec 2021इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में डॉ रेड्डी, डेल्टाकॉर्प और वोल्टास पर फोकस रहेगा.
- DRREDDY: 4600-4630 रुपये की प्राइस रेंज में 4780 रुपये के टारगेट प्राइस और 4550 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- DELTACORP: 298-301 रुपये की प्राइस रेंज में 303 रुपये का स्टॉप लॉस रख 287 रुपये के टारगेट प्राइस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
- VOLTAS: 1245- 1255 रुपये की प्राइस रेंज में 1220 रुपये के टारगेट प्राइस और 1265 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
- 08:16 (IST) 15 Dec 2021तीन कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का आज मौका
आज निवेशकों के पास तीन कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है जिसमें से एक आज बंद होने वाला है. देश में सबसे पहले ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का 1398 करोड़ के आईपीओ पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. वहीं आज डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) का 588 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी निवेशक पैसे लगा सकते हैं. इसके अलावा आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज खुल रहा है.
- 08:15 (IST) 15 Dec 2021वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच होगी कारोबारी शुरुआत
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 15 दिसंबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.02 फीसदी की मामूली फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टेगा इंडस्ट्रीज, आईटीसी, आनंद राठी वेल्थ जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
- 08:15 (IST) 15 Dec 2021एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.00 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.21 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.31 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.32 फीसदी की तेजी है.
- 08:15 (IST) 15 Dec 2021अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट गिरावट के साथ बंद
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 14 दिसंबर को नास्डाक 1.14 फीसदी यानी 175.64 अंकों की गिरावट के साथ 15237.64 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 14 दिसंबर के कारोबारी दिन गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.18 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 1.08 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.69 फीसदी की गिरावट रही.
- 08:14 (IST) 15 Dec 2021एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन फिसलन रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स 166.33 अंकों की फिसलन के साथ 58,117.09 और निफ्टी 43.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,324.90 पर बंद हुआ.