New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Y6G4MNaCHHf3FPPMMc2v.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज 15 सितंबर को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स आज 58700 और निफ्टी 17500 के पार बंद हुआ है. आज एनटीपीसी में 7 फीसदी से अधिक और एयरेटल में करीब 5 फीसदी की बढ़त रही. सेंसेक्स आज 476.11अंकों की बढ़त के साथ 58,723.20 और निफ्टी 139.45 अंकों की तेजी के साथ 17,519.45 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और सिर्फ एचडीएफसी बैंक व एक्सिस बैंक में बिकवाली रही. वहीं निफ्टी के मीडिया को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 2.83 फीसदी की तेजी आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही जबकि निफ्टी मीडिया में आज 1.55 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 21 व निफ्टी पर 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.