/financial-express-hindi/media/post_banners/2OxlcYJ5Bku2sVkYqLWq.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: बैंकिंग, फार्मा और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली के चलते घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में आज 16 नवंबर को गिरावट रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली ने मार्केट पर दबाव बढ़ाया. ऑटो शेयरों में आज तेजी रही लेकिन मार्केट की गिरावट को यह थाम नहीं सका. सेंसेक्स आज 396.34 अंकों की फिसलन के साथ 60,322.37 और निफ्टी 110.25 अंकों की गिरावट के साथ 17,999.20 पर बंद हुआ है. मारुति में आज 7 फीसदी से अधिक की तेजी रही तो रिलायंस में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट रही.
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही. वहीं निफ्टी के ऑटो और आईटी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 2.43 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही जबकि निफ्टी ऑटो सबसे अधिक 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. निफ्टी बैंक आज 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स पर आज 9 और निफ्टी पर 13 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.