New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/8ChYHVhKOrI1o4KijtFm.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज 16 सितंबर को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन पहले सेंसेक्स पहली बार आज 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार बंद हुआ है. आज इंडसइंड बैंक में 7 फीसदी से अधिक की तेजी रही. मार्केट को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स का सपोर्ट मिला. सेंसेक्स आज 417.96 अंकों की बढ़त के साथ 59,141.16 और निफ्टी 110.05 अंकों की तेजी के साथ 17,629.50 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी रही और निफ्टी के आईटी, मीडिया और मेटल को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 5.43 फीसदी की तेजी आज निफ्टी पीएसयू बैंक में रही जबकि निफ्टी मीडिया में 1.71 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 14 व निफ्टी पर 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.