scorecardresearch

Share Market Closing Bell: ऑटो शेयरों में खरीदारी के दम पर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 61300 के पार, निफ्टी 18308 पर बंद

Share Market Update in Hindi: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.

Share Market Update in Hindi: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Domestic markets traded flat for most of the session. (Image: REUTERS)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (17 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. आज दिन भर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा और बैंकिंग शेयरों में मिले-जुले रूझान से दबाव बढ़ा लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 19 और निफ्टी पर 34 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 85.88 अंकों की मजबूती के साथ 61,308.91 और निफ्टी 52.35 अंकों की तेजी के साथ 18,308.10 पर बंद हुआ है.

IT Stocks: नतीजों के बाद इन दो आईटी शेयरों में निवेशकों का बढ़ा रूझान, भाव में शानदार तेजी लेकिन दो स्टॉक्स में 7% की भारी गिरावट

Advertisment

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑटो में रही और यह 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.40 फीसदी की गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट आज निफ्टी फार्मा में रही और यह 0.73 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ.


  • 15:58 (IST) 17 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम और मारुति में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एचसीएल, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में रही.


  • 15:57 (IST) 17 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हीरो मोटर्स, ग्रासिम और ओएनजीसी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचसीएल, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:43 (IST) 17 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 85.88 अंकों की मजबूती के साथ 61,308.91 और निफ्टी 52.35 अंकों की तेजी के साथ 18,308.10 पर बंद हुआ है.


  • 15:31 (IST) 17 Jan 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 85.88 अंकों की मजबूती के साथ 61,308.91 और निफ्टी 52.35 अंकों की तेजी के साथ 18,308.10 पर बंद हुआ है.


  • 14:01 (IST) 17 Jan 2022
    India’s First Social Crypto Token: देश का पहला सोशल क्रिप्टो टोकन आज लॉन्च; भाव और अलॉटमेंट से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां चेक करें

    India’s First Social Crypto Token: देश के पहले सोशल क्रिप्टो टोकन की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है. इसे आज लॉन्च किया गया है.

    cryptotokengaritokensalmankhan

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/gari-token-listing-chingari-app-india-first-social-crypto-token-to-list-on-okex-check-price-allotment-details/2408463/


  • 12:49 (IST) 17 Jan 2022
    IT Stocks: नतीजों के बाद इन दो आईटी शेयरों में निवेशकों का बढ़ा रूझान, भाव में शानदार तेजी लेकिन दो स्टॉक्स में 7% की भारी गिरावट

    एक हफ्ते में चार दिग्गज आईटी कंपनियों के नतीजे आए और नतीजों के बाद दो कंपनियों के भाव में तेजी का रूझान दिखा जबकि दो आईटी कंपनियों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है.

    itstocksstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/it-stocks-december-2021-quarter-results-two-companies-stocks-down-and-two-stocks-up-read-here-in-details/2408360/


  • 11:12 (IST) 17 Jan 2022
    Stock Tips: इन दो शेयरों में बंपर मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, बाजार की चाल और बैंक निफ्टी को लेकर एक्सपर्ट ने जताई ये संभावनाएं

    इन दो कंपनियों के शेयर चार्ट पर उछाल के संकेत दे रहे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशकों के पास शानदार मुनाफा कमाने का मौका है-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/buy-these-two-stocks-for-gains-nifty-structure-favours-bulls-bank-nifty-upside-may-be-capped/2408257/


  • 10:50 (IST) 17 Jan 2022
    रुपये में 3 पैसे की कमजोरी

    शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.18 रुपये के भाव तक फिसल गया.


  • 10:02 (IST) 17 Jan 2022
    मारुति और एसबीआई में अच्छी खरीदारी


  • 09:59 (IST) 17 Jan 2022
    Stocks in Focus: HDFC Bank-HCL समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/hdfc-bank-hcl-tech-maruti-suzuki-sbi-ultratech-cement-oil-stocks-in-focus-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2408246/


  • 09:38 (IST) 17 Jan 2022
    सेंसेक्स और निफ्टी में उठा-पटक जारी

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. बढ़त के साथ खुलने के कुछ ही देर बाद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स फिसल गए. मार्केट में वोलैटिलिटी बनी हुई है.


  • 09:00 (IST) 17 Jan 2022
    SGX Nifty में फिसलन, एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच होगी घरेलू मार्केट में कारोबारी शुरुआत

    अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (17 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.34 फीसदी की गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एंजेल वन, तत्व चिंतन फार्मा, सोनाटा सॉफ्टवेयर, एचडीएफसी बैंक, मेट्रो ब्रांड्स, एचसीएल, डालमिया भारत और ऑयल इंडिया जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.


  • 08:35 (IST) 17 Jan 2022
    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.62 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.18 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.27 फीसदी की तेजी है जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.16 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.52 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:35 (IST) 17 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 14 जनवरी को नास्डाक 0.59 फीसदी यानी 86.94 अंकों की बढ़त के साथ 14893.75 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (14 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.28 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.93 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.81 फीसदी की गिरावट रही.


  • 08:35 (IST) 17 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 14 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए. घरेलू मार्केट में वोलैटिलिटी के बीच रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला लेकिन एसबीआई समेत अधिकतर बैंकिंग शेयरों और ऑटो शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा. इसके अलावा सेंसेक्स पर 17 और निफ्टी पर 30 शेयर कमजोर हुए. इन सबके चलते शुक्रवार को सेंसेक्स 12.27 अंकों की मामूली फिसलन के साथ 61,223.03 और निफ्टी 2.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/share-market-today-14-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-infosys-tcs-wipro-mindtree-hcl-hdfc-bank-stocks-in-focus/2406293/


Nse Nifty Bse Sensex Nifty Sensex