scorecardresearch

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 554 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 1% की फिसलन के साथ 18113 पर बंद, ऑटो-मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो, मेटल व रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा.

Share Market Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो, मेटल व रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 18 january live updates IN HINDI bse sensex nse nifty 50 rupee vs dollar reliance voda idea hcl big bull rakesh jhunjhunwala portfolio stock Metro Brands Tatva Chintan Angel One icici tata power stocks in focus

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर आज (18 जनवरी) घरेलू मार्केट में मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें कमजोरी आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो, मेटल व रियल्टी शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 43 स्टॉक्स कमजोर हुए हैं. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 554.05 अंकों की फिसलन के साथ 60,754.86 और निफ्टी 195.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,113.05 पर बंद हुआ है.

Stock Tips: लिस्टिंग के महज पांच महीने में इस कंपनी के शेयर पहुंचे दोगुने भाव पर, मार्केट एक्सपर्ट्स ने आगे भी तेजी की जताई संभावना

Advertisment

निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट

आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा और सिर्फ एसबीआई व इंडसइंड बैंक में गिरावट रही. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स आज कमजोर हुए हैं. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में रही और यह 2.61 फीसदी की फिसलन के साथ बंद हुआ. निफ्टी ऑटो में 2.38 फीसदी और निफ्टी मेटल में 2.26 फीसदी की गिरावट रही. निफ्टी बैंक में 0.02 फीसदी की गिरावट रही. मारुति में आज 4 फीसदी से अधिक की फिसलन रही.


  • 15:58 (IST) 18 Jan 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक एम में रही.


  • 15:51 (IST) 18 Jan 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि मारुति, टाटा कंज्यूमर और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:39 (IST) 18 Jan 2022
    भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 554.05 अंकों की फिसलन के साथ 60,754.86 और निफ्टी 195.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,113.05 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 18 Jan 2022
    भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 554.05 अंकों की फिसलन के साथ 60,754.86 और निफ्टी 195.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,113.05 पर बंद हुआ है.


  • 14:47 (IST) 18 Jan 2022
    Delhivery IPO: दिग्गज सप्लाई चेन कंपनी के 7460 करोड़ के आईपीओ को मंजूरी, इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां जानिए

    Delhivery IPO:सप्लाई चेन कंपनी Delhivery के आईपीओ को मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत कंपनी के को-फाउंडर्स भी अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.

    ipodelhiveryipo

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/delhivery-ipo-delhivery-gets-sebis-go-ahead-to-raise-rs-7460-crore-via-ipo/2409404/


  • 14:14 (IST) 18 Jan 2022
    Stock Tips: लिस्टिंग के महज पांच महीने में इस कंपनी के शेयर पहुंचे दोगुने भाव पर, मार्केट एक्सपर्ट्स ने आगे भी तेजी की जताई संभावना

    Stock Tips: इस कंपनी के शेयर भाव लिस्टिंग के महज पांच महीने में ही इश्यू प्राइस के मुकाबले दोगुने भाव पर पहुंच चुके हैं.

    stocktips

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/this-stock-double-over-ipo-price-clsa-initiates-coverage-sees-further-upside/2409351/


  • 13:13 (IST) 18 Jan 2022
    डेल्हीवरी आईपीओ को सेबी की मंजूरी

    सप्लाई चेन कंपनी Delhivery को आईपीओ के जरिए 7460 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी सेबी से मिल गई है.


  • 11:59 (IST) 18 Jan 2022
    Covid-19 News Updates: कोरोना के एक्टिव केसेज 230 दिनों में सबसे अधिक, 70% से अधिक मौतें कोमॉर्बिडिटीज से

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है लेकिन मौजूदा लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते ही तेजी से फैल रही है.

    covidcoronacovid19

    https://hindi.financialexpress.com/india-news/covid-19-news-updates-active-covid-19-cases-in-country-highest-in-230-days/2409263/


  • 11:09 (IST) 18 Jan 2022
    रुपये में 18 पैसे की गिरावट

    मजबूत डॉलर और क्रूड ऑयल भाव में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.43 रुपये के भाव तक फिसल गया.


  • 11:03 (IST) 18 Jan 2022
    LIC IPO: एलआईसी आईपीओ के जरिए मजबूत हो सकती मोदी सरकार की छवि, लेकिन निवेशकों के मन में यह अहम सवाल भी

    देश के सबसे बड़े लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर लगातार देश के प्रमुख अखबारों में पहले पन्ने पर विज्ञापन दिए जा रहे हैं ताकि इसके 25 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक एलआईसी की हिस्सेदारी खरीद सकें.

    liclicipoipo

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/lic-ipo-inside-details-how-government-is-preparing-for-india-largest-public-issue-to-raise-rs-75000-crore/2409176/


  • 10:01 (IST) 18 Jan 2022
    शुरुआती तेजी के बाद फिसला मार्केट

    सेंसेक्स इस समय 267.64 अंकों की फिसलन के साथ 61,041.27 और निफ्टी 96.05 अंकों की गिरावट के साथ 18,212.05 पर है.


  • 09:37 (IST) 18 Jan 2022
    Stocks in Focus: Tata Power-TCS समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/tata-power-tcs-tech-mahindra-ntpc-lt-stocks-in-focus-on-tuesday-and-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2409150/


  • 09:37 (IST) 18 Jan 2022
    सेंसेक्स: सनफार्मा और बजाज फाइनेंस में अच्छी खरीदारी


  • 09:18 (IST) 18 Jan 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 154.73 अंकों की बढ़त के साथ 61,463.64 और निफ्टी 29.10 अंकों की तेजी के साथ 18,337.20 पर है.


  • 08:24 (IST) 18 Jan 2022
    AGS Transact Technologies IPO: ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है शेयर, बुधवार को सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले जानें इश्यू प्राइस समेत सभी जरूरी डिटेल्स

    एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 19 जनवरी को खुलेगा. इस आईपीओ के साथ ही देश के प्राइमरी मार्केट में करीब एक महीने का सूखा खत्म होगा. इस आईपीओ के तहत 680 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/ags-transact-technologies-ipo-opens-on-wednesday-check-issue-price-size-grey-market-premium-and-other-details/2408971/


  • 08:23 (IST) 18 Jan 2022
    SGX Nifty में फिसलन, एशियाई बाजारों में तेजी, कारोबार के दौरान इन शेयरों पर आज फोकस

    अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच आज (18 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, मेट्रो ब्रांड्स, एचसीएल, एंजेल वन, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, एचएफसीएल, तत्व चिंतन फार्मा, हैथवे केबल, टाटा पॉवर और मणप्पुरम फाइनेंस जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. इसके अलावा आज बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूड लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जस्ट डॉयल, नेटवर्क 18, ट्राइडेंट और टीवी18 समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 08:23 (IST) 18 Jan 2022
    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.87 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.28 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.60 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.30 फीसदी की तेजी है जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.07 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:22 (IST) 18 Jan 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 17 जनवरी को मार्टिन लूथर किंग डे पर बाजार बंद रहा. उसके एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 जनवरी को नास्डाक 0.59 फीसदी यानी 86.94 अंकों की बढ़त के साथ 14893.75 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (17 जनवरी) तेजी का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.91 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.32 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.82 फीसदी की तेजी रही.


  • 08:22 (IST) 18 Jan 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा और बैंकिंग शेयरों में मिले-जुले रूझान से दबाव बढ़ा लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 19 और निफ्टी पर 34 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 85.88 अंकों की मजबूती के साथ 61,308.91 और निफ्टी 52.35 अंकों की तेजी के साथ 18,308.10 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-17-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-hcl-hdfc-bank-metro-brands-tatva-chintan-ultratech-cement-angel-one-stocks-in-focus/2408165/


Nifty Sensex Bank Nifty Hcl Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries