/financial-express-hindi/media/post_banners/AVWERjPeGl0t1CViZpve.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज 18 नवंबर को घरेलू इक्विटी मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. एशियाई मार्केट में गिरावट के चलते घरेलू मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट रहा. इसके अलावा ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और पीएसयू बैंक के शेयरों में आज मजबूती रही लेकिन इसमें मामूली तेजी के चलते मार्केट को अधिक सपोर्ट नहीं मिल सका. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 372.32 अंकों की फिसलन के साथ 59,636.01 और निफ्टी 133.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,764.80 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर महज 6 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा. वहीं निफ्टी के पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक फिसलन आज निफ्टी ऑटो में रही और इसमें 2.61 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.07 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी बैंक आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स पर आज महज 6 और निफ्टी पर 7 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
Paytm की लिस्टिंग ने किया निराश तो Sapphire Foods से खुशी
आज पेटीएम की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया और आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. इसके विपरीत सफायर फूड्स ने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया. देश में केएफसी और पिज्जा हट के रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स के शेयरों की आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 11 फीसदी पर लिस्ट हुए.