/financial-express-hindi/media/post_banners/53gBymfixNLyiDZFpv4Q.jpg)
(Image- (Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 18 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स पहली बार 61700 और निफ्टी 18400 के पार बंद हुआ है. हालांकि इंट्रा-डे में सेंसेक्स 61963.07 और निफ्टी 18,543.15 की ऊंचाई तक पहुंचा था. शानदार वित्तीय नतीजों के दम पर आईटी शेयरों में खरीदारी का रूझान आज भी जारी रहा. इसके अलावा रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स व पीएसयू बैंक स्टॉक्स में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 459.64 अंकों की बढ़त के साथ 61,765.59 और निफ्टी 138.50 अंकों की तेजी के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के मीडिया और फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. निफ्टी फार्मा में आज सबसे अधिक 0.89 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में आज सबसे अधिक 3.98 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 17 और निफ्टी पर 28 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इंफोसिस में आज 4 फीसदी से अधिक की तेजी रही.