/financial-express-hindi/media/post_banners/mZ5dcXATesOTdCRbLPDm.jpg)
(Image- Pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (2 जून) घरेलू मार्केट में कमजोर कारोबारी शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही फिसल गए थे लेकिन फिर रिलायंस और बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक्स के दम पर मार्केट को सपोर्ट मिला. आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया. सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 29 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है. रिलायंस और बजाज फिनसर्व 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.
आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक 1.82 फीसदी की तेजी निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक में मामूली 0.02 फीसदी की गिरावट रही. आज बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज के निफ्टी इंडेक्स ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
- 15:56 (IST) 02 Jun 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एचडीएफसी, पॉवरग्रिड और एचयूएल में रही.
- 15:55 (IST) 02 Jun 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एचडीएफसी, पॉवरग्रिड और एचयूएल में रही.
- 15:50 (IST) 02 Jun 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर रिलायंस, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:39 (IST) 02 Jun 2022शुरुआती गिरावट के बाद शानदार बढ़त के साथ मार्केट बंद
सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 02 Jun 2022शुरुआती गिरावट के बाद शानदार बढ़त के साथ मार्केट बंद
सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है.
- 14:41 (IST) 02 Jun 2022GDP Growth in FY23: एसबीआई ने बढ़ाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, इस सरकारी नीति का महंगाई पर दिख सकता है असर- रिसर्च रिपोर्ट
GDP Growth Estimate: एसबीआई की रिसर्च टीम ने भारतीय जीडीपी के ग्रोथ के अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
gdpestimatesbiecowrap
- 11:34 (IST) 02 Jun 2022Aether Listing: एथर के शेयरों की कल लिस्टिंग, मुनाफे के लिए कैसे बनाएं स्ट्रेटजी
स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज के शेयरों की कल लिस्टिंग है. लिस्टिंग को लेकर स्ट्रेटजी कैसे बनाएं, एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं-
aetheripoaetherlisting
- 10:31 (IST) 02 Jun 2022Stock Tips: एक महीने में 11% मुनाफा कमाने का मौका, निफ्टी छू सकता है 16800 का लेवल
Stock Tips: निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 16800 के लेवल पर पहुंच सकता है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इन दो शेयरों में निवेश कर 11 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं.
stocktipsniftyoutlook
- 10:24 (IST) 02 Jun 2022सेंसेक्स: रिलायंस-टीसीएस से बाजार को सपोर्ट
- 10:13 (IST) 02 Jun 2022बाजार में लौटी रौनक
शुरुआती गिरावट के बाद अब बाजार में तेजी दिख रही है. सेंसेक्स 103.54 अंकों की बढ़त के साथ 55,484.71 और निफ्टी 18.60 अंकों की तेजी के साथ 16,541.35 पर है.
- 09:27 (IST) 02 Jun 2022सेंसेक्स- टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
- 09:19 (IST) 02 Jun 2022गिरावट के साथ हो रहा कारोबार
सेंसेक्स 158.51 अंकों की गिरावट के साथ 55,222.66 और निफ्टी 55.65 अंकों की फिसलन के साथ 16,467.10 पर है.
- 09:04 (IST) 02 Jun 2022Stocks in Focus: Reliance-Maruti समेत इन शेयरों पर आज फोकस, कुछ कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा-
stcoksinfocusniftyoutlooknifty
- 08:28 (IST) 02 Jun 2022सरकार को जीएसटी से हासिल हुए 1.41 लाख करोड़, मई में 44% बढ़ा कलेक्शन
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन में बढ़त का सिलसिला मई महीने में भी जारी है. पिछले महीने मई में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.41 लाख करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को मई 2022 के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी. बता दें कि पिछले दो महीने से जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
- 08:27 (IST) 02 Jun 2022SGX Nifty में गिरावट, वैश्विक बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेत
वैश्विक बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच आज (2 जून) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.46 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज वेदांता, रिलायंस, मारुति सुजुकी और ईमुद्रा जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.
- 08:26 (IST) 02 Jun 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 1 जून को नास्डाक 0.72 फीसदी यानी 86.93 अंकों की गिरावट के साथ 11994.46 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में भी 1 जून के कारोबारी दिन गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.98 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.33 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.77 फीसदी की फिसलन रही.
- 08:26 (IST) 02 Jun 2022एशियाई बाजारों में गिरावट का रूझान
अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.17 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.37 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.88 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.46 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.31 फीसदी की तेजी है.
- 08:26 (IST) 02 Jun 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच एक कारोबारी दिन पहले (2 जून) घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. शुरुआती कारोबार में मार्केट हरे निशान में था लेकिन दिन भर की उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 185.24 अंकों की गिरावट के साथ 55,381.17 और निफ्टी 61.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,522.75 पर बंद हुआ.