scorecardresearch

Share Market Closing Bell: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 437 अंक मजबूत, निफ्टी 16628 पर बंद, रिलायंस में शानदार खरीदारी

Share Market LIVE Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market LIVE Update in Hindi: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market today 2 june live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar reliance voda idea airtel adani vedanta maruti suzuki emudhra

(Image- Pixabay)

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (2 जून) घरेलू मार्केट में कमजोर कारोबारी शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही फिसल गए थे लेकिन फिर रिलायंस और बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक्स के दम पर मार्केट को सपोर्ट मिला. आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया. सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 29 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है. रिलायंस और बजाज फिनसर्व 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.

GDP Growth in FY23: एसबीआई ने बढ़ाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, इस सरकारी नीति का महंगाई पर दिख सकता है असर- रिसर्च रिपोर्ट

आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा

Advertisment

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक 1.82 फीसदी की तेजी निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक में मामूली 0.02 फीसदी की गिरावट रही. आज बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज के निफ्टी इंडेक्स ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं.


  • 15:56 (IST) 02 Jun 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एचडीएफसी, पॉवरग्रिड और एचयूएल में रही.


  • 15:55 (IST) 02 Jun 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एचडीएफसी, पॉवरग्रिड और एचयूएल में रही.


  • 15:50 (IST) 02 Jun 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर रिलायंस, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:39 (IST) 02 Jun 2022
    शुरुआती गिरावट के बाद शानदार बढ़त के साथ मार्केट बंद

    सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 02 Jun 2022
    शुरुआती गिरावट के बाद शानदार बढ़त के साथ मार्केट बंद

    सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है.


  • 14:41 (IST) 02 Jun 2022
    GDP Growth in FY23: एसबीआई ने बढ़ाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, इस सरकारी नीति का महंगाई पर दिख सकता है असर- रिसर्च रिपोर्ट

    GDP Growth Estimate: एसबीआई की रिसर्च टीम ने भारतीय जीडीपी के ग्रोथ के अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.

    gdpestimatesbiecowrap

    https://hindi.financialexpress.com/economy-news/sbi-ups-fy23-gdp-forecast-from-oil-prices-to-credit-growth-here-are-factors-that-will-shape-growth/2546515/


  • 11:34 (IST) 02 Jun 2022
    Aether Listing: एथर के शेयरों की कल लिस्टिंग, मुनाफे के लिए कैसे बनाएं स्ट्रेटजी

    स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज के शेयरों की कल लिस्टिंग है. लिस्टिंग को लेकर स्ट्रेटजी कैसे बनाएं, एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं-

    aetheripoaetherlisting

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/aether-industries-ipo-listing-know-here-what-experts-suggests-to-investors-on-listing-aether-shares/2546156/


  • 10:31 (IST) 02 Jun 2022
    Stock Tips: एक महीने में 11% मुनाफा कमाने का मौका, निफ्टी छू सकता है 16800 का लेवल

    Stock Tips: निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 16800 के लेवल पर पहुंच सकता है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इन दो शेयरों में निवेश कर 11 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं.

    stocktipsniftyoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/stock-tips-nifty-uptrend-intact-use-buy-on-dips-strategy-charts-favour-these-two-stocks/2546064/


  • 10:24 (IST) 02 Jun 2022
    सेंसेक्स: रिलायंस-टीसीएस से बाजार को सपोर्ट


  • 10:13 (IST) 02 Jun 2022
    बाजार में लौटी रौनक

    शुरुआती गिरावट के बाद अब बाजार में तेजी दिख रही है. सेंसेक्स 103.54 अंकों की बढ़त के साथ 55,484.71 और निफ्टी 18.60 अंकों की तेजी के साथ 16,541.35 पर है.


  • 09:27 (IST) 02 Jun 2022
    सेंसेक्स- टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स


  • 09:19 (IST) 02 Jun 2022
    गिरावट के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स 158.51 अंकों की गिरावट के साथ 55,222.66 और निफ्टी 55.65 अंकों की फिसलन के साथ 16,467.10 पर है.


  • 09:04 (IST) 02 Jun 2022
    Stocks in Focus: Reliance-Maruti समेत इन शेयरों पर आज फोकस, कुछ कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा-

    stcoksinfocusniftyoutlooknifty

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/reliance-maruti-pnb-and-some-stocks-in-focus-today-today-nse-bse/2545954/


  • 08:28 (IST) 02 Jun 2022
    सरकार को जीएसटी से हासिल हुए 1.41 लाख करोड़, मई में 44% बढ़ा कलेक्शन

    गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन में बढ़त का सिलसिला मई महीने में भी जारी है. पिछले महीने मई में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.41 लाख करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को मई 2022 के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी. बता दें कि पिछले दो महीने से जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

    https://hindi.financialexpress.com/india-news/gst-collection-may-gst-revenues-at-nearly-rs-1-41-lakh-cr-in-may/2545365/


  • 08:27 (IST) 02 Jun 2022
    SGX Nifty में गिरावट, वैश्विक बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेत

    वैश्विक बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच आज (2 जून) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.46 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज वेदांता, रिलायंस, मारुति सुजुकी और ईमुद्रा जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा.


  • 08:26 (IST) 02 Jun 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 1 जून को नास्डाक 0.72 फीसदी यानी 86.93 अंकों की गिरावट के साथ 11994.46 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में भी 1 जून के कारोबारी दिन गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.98 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.33 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.77 फीसदी की फिसलन रही.


  • 08:26 (IST) 02 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में गिरावट का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.17 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.37 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.88 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.46 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.31 फीसदी की तेजी है.


  • 08:26 (IST) 02 Jun 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच एक कारोबारी दिन पहले (2 जून) घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. शुरुआती कारोबार में मार्केट हरे निशान में था लेकिन दिन भर की उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 185.24 अंकों की गिरावट के साथ 55,381.17 और निफ्टी 61.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,522.75 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-updates-today-on-1-june-2022-business-and-economy-news-bse-sensex-nse-nifty-crude-rupee-top-trending-stocks/2544489/


Nse Nifty Bse Sensex Nifty Sensex